Advertisment

UP Weather Update: मौसम में तेजी से बदलाव, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी, गर्मी को लेकर अलर्ट जारी

Uttar Pradesh (UP) Weather State Wise Update. अगले दो दिन यानी बुधवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हो सकती है। हालांकि, इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी।

author-image
Ashi sharma
UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। बुधवार को कई जिलों में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को तेज धूप से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन यानी बुधवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हो सकती है। हालांकि, इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी।

Advertisment

इन जिलों में वज्रपात का खतरा, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के जिलों में वज्रपात (आकाशीय बिजली) गिरने की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

लखनऊ में उमस ने बढ़ाई परेशानी

राजधानी लखनऊ में बुधवार को बादलों की आवाजाही रही, जिससे गर्मी तो ज्यादा नहीं बढ़ी, लेकिन उमस ने लोगों को पसीने-पसीने कर दिया। पंखे और कूलर की हवा भी राहत नहीं दे पा रही थी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को हल्के बादल रहेंगे, लेकिन शुक्रवार से गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- UP सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पहली से तीसरी कक्षा तक पढ़ाई जाएंगी NCERT की किताबें

Advertisment

लखनऊ का ताजा तापमान अपडेट

  • बुधवार का अधिकतम तापमान: 36.9 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 19.7 डिग्री सेल्सियस (3 डिग्री की बढ़त)

कैसी रही राजधानी की हवा?

लखनऊ के वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों के अनुसार, शहर की हवा कुछ इलाकों में अच्छी तो कुछ जगहों पर खराब रही।

  • सबसे साफ हवा: कुकरैल (AQI- 73, अच्छी)
  • सबसे खराब हवा: तालकटोरा (AQI- 235, खराब)
  • मध्यम श्रेणी की हवा: गोमतीनगर, बीबीएयू, अलीगंज, लालबाग
Advertisment

यह भी पढ़ें- UGC Assistant Professor Bharti: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, बदलेगा एग्जाम का सिलेबस

Weather forecast up weather today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें