Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश की कमी से बढ़ी उमस, पूर्वी और पश्चिमी UP हल्की बारिश की संभावना

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ते ही गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी में 11-12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है, लेकिन फिलहाल चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-today-rainfall-forecast-heat-humidity-2025 hindi news zxc  (1)

हाइलाइट्स

  • यूपी में बारिश थमी, उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी
  • 11-12 सितंबर को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
  • लखनऊ 34.9℃, वाराणसी 36.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज
Advertisment

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगभग थम चुका है। कहीं-कहीं छुटपुट बारिश हो रही है, लेकिन इससे राहत मिलने की बजाय गर्मी और उमस और भी ज्यादा बढ़ गई है। यूपी में इस समय चिपचिपी गर्मी ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। न दिन में चैन है और न ही रात में राहत। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अभी प्रदेशवासियों को झमाझम बारिश के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।

Image

यूपी में बढ़ी गर्मी और उमस

बारिश कम होने से यूपी के कई जिलों में गर्मी और उमस का असर ज्यादा दिख रहा है। लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ जिलों में बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन भारी बारिश फिलहाल टल गई है।

यूपी में कब होगी बारिश? 

Image

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार:

  • 7 सितंबर 2025: पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बौछारें।

  • 8 से 10 सितंबर 2025: प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना, पश्चिमी हिस्से में छिटपुट बारिश और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश।

  • 11 सितंबर 2025: पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट। पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं।

  • 12 सितंबर 2025: पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश। पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं।

Advertisment

यूपी में हाल की बारिश का रिकॉर्ड

शनिवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई:

जिलाबारिश (मिमी)
गोरखपुर33.3
बस्ती24.0
गाजीपुर3.4
बरेली2.4
शाहजहांपुर2.2
मुरादाबाद1.2

यूपी का तापमान (UP Temperature Today)

प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 31℃ से 36℃ के बीच रहा।

जिला/शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
लखनऊ34.9℃27.4℃
वाराणसी (BHU)36.6℃-
बलिया-28.5℃
फतेहगढ़-28℃
गाजीपुर-27.5℃
लखीमपुर खीरी-29℃
Advertisment

ध्यान दें 

UP Weather Today News के अनुसार, फिलहाल उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। हल्की-फुल्की बारिश और बौछारों से उमस और चिपचिपी गर्मी बढ़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी (Eastern UP) में 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में फिलहाल बारिश का कोई बड़ा सिस्टम नहीं दिख रहा है।

Char Dham Yatra Update: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, मौसम बिगड़ने पर लगी थी रोक

Uttarakhand Char dham yatra 2025 registration reopens badrinath kedarnath hindi news zxc

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण 1 सितंबर से 5 सितंबर तक स्थगित की गई चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2025) को फिर से शुरू कर दिया गया है। सरकार ने आदेश जारी कर 6 सितंबर 2025 से यात्रा संचालन की अनुमति दी है। शुरुआती चरण में केवल बद्रीनाथ धाम (Badrinath Yatra 2025) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) के लिए यात्रा खोली गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

up weather today UP temperature today UP Monsoon update Uttar Pradesh weather forecast IMD UP Weather Report UP Rainfall Update 2025 UP Heat and Humidity News Rain Alert in Eastern UP UP Rainfall Record UP Weather September 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें