Advertisment

UP Weather Update: कई जिलों में आसमान साफ, अगले 24 घंटे में हो सकती है मानसून की विदाई, गिरा रात का तापमान

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम अब सामान्य होता नजर आ रहा है। बारिश थमने के बाद आसमान साफ है और धूप खिली हुई है, वहीं अगले 24 घंटों में मॉनसून की विदाई के संकेत दिख रहे हैं।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-today-monsoon-withdrawal-clear-sky-lucknow-noida-temperature hindi news zxc 

हाइलाइट्स

  • अधिकांश जिलों में आज आसमान साफ रहेगा
  • लखनऊ में अधिकतम 32°C, न्यूनतम 22°C तापमान
  • अगले 24 घंटे में मॉनसून की वापसी के संकेत
Advertisment

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather Today) अब सामान्य होता नजर आ रहा है। बीते दिनों की भारी बारिश के बाद आसमान साफ है और ज्यादातर जिलों में धूप खिली हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD UP Weather Forecast) के अनुसार, शुक्रवार 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभागों के सभी 75 जिले ग्रीन जोन (Green Zone) में हैं, यानी आज कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है।

अगले 24 घंटे में मॉनसून की वापसी के संकेत 

Image

मौसम विभाग (IMD Monsoon Update) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी (Monsoon Withdrawal 2025) के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। हालांकि अभी तक किसी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है। मॉनसून की विदाई के दौरान कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी (Light Rain in UP) हो सकती है।

आज इन जिलों में रहेगा साफ मौसम 

Image

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या, आगरा, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, इटावा, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली और लखीमपुर खीरी सहित सभी जिलों में आज आसमान साफ (Clear Sky in UP) रहेगा। दिन में धूप निकलेगी और रात में हल्की ठंडक (Cool Weather at Night) महसूस होगी।

Advertisment

लखनऊ और नोएडा में आज का तापमान 

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image यूपी के कई जिलोें में आज मौसम साफ रहेगा[/caption]

राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather Today) में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहने की संभावना है। वहीं नोएडा (Noida Weather Update) में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 21°C तक रहेगा। अगले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट (Temperature Drop in UP) देखी जा सकती है।

कई जिलों में गिरी रात का तापमान

मौसम विभाग (UP IMD Report) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान घटने लगा है। मेरठ, बरेली, बिजनौर और हरदोई में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे साफ है कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड (Winter in UP) दस्तक देने लगी है।

Advertisment

Latest Updates: देशभर में करवा चौथ, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का रतलाम दौरा, भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट

Karwa Chauth MP CM Mohan Yadav Ratlam visit UP CM Yogi Adityanath Gorakhpur swadesi mela India West Indies second Test 10 october hindi news

मुख्यमंत्री रतलाम जाएंगे और वहां दोपहर 12:30 बजे काटजू नगर, सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बने ‘संघ शताब्दी सभागार 2025’ का उद्घाटन करेंगे। और जानने के लिए क्लिक करें 

IMD Weather Forecast UP Weather update lucknow weather up weather report up weather today UP rain update Uttar Pradesh Weather Update Monsoon Withdrawal 2025 Noida Temperature Cool Weather in UP Temperature Drop in UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें