Advertisment

UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा, अगले 48 घंटे में मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा, अगले 48 घंटे में मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

author-image
anurag dubey
UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा, अगले 48 घंटे में मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

हाइलाइट्स

  • तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट
  • गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश
  • दक्षिणी हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी
Advertisment

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान आंधी, तेज हवाएं और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है।

गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

आईएमडी के मुताबिक, रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों — बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी — में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

दक्षिणी हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी रहेगा। कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा और हाथरस जैसे जिलों में हीट वेव के हालात बने रहेंगे।

Advertisment

यहां प्रमुख शहरों का तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)AQI
लखनऊ40.227.4193
कानपुर41.824.2176
आगरा42.228.6147
मेरठ41.023.0144
वाराणसी40.628.6109
weather in up up weather today Prayagraj temperature UP temperature today UP hottest district "UP Heat Wave Alert UP severe heat alert 18 May Weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें