UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी होने की चेतावनी जारी की गई है।
इन 15 जिलों में हीट वेव का कहर
मौसम विभाग ने यूपी के बहराइच, आजमगढ़, कुशीनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, गाजीपुर, बलरामपुर, गोरखपुर, बलिया, बस्ती, मऊ, महाराजगंज और देवरिया जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी है। इन जिलों में दिन के समय लू चलने के साथ-साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
15 मई को 40 जिलों में गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई को यूपी के 40 जिलों में भीषण गर्मी और हीट वेव का असर देखा जाएगा। लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
इन शहरों में तापमान का हाल
- बांदा में सोमवार को सबसे अधिक गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.0 और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
- लखनऊ का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.0 डिग्री दर्ज किया गया।
- आगरा में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, जबकि कानपुर में 39.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
गर्मी के इस प्रचंड दौर में डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे धूप में बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें और शरीर को ढककर रखें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है।