Advertisment

UP Weather Today: धुंध और पछुवा हवा ने बढ़ाई सिहरन, जानिएं क्या कहता है IMD का आज का मौसम अपडेट

UP Weather Today: यूपी में जहां एक तरफ मनी वाली पुरुवा हवा कोहरा बढ़ा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमोत्तर से आ रही पछुवा हवा ठंड बढ़ा रही है।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-today-gorakhpur-kanpur-lucknow-fog-cold-november-2025 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर में बढ़ी ठंड, रात में सिहरन तेज
  • धुंध और पुरुवा-पछुवा हवा ने बढ़ाई कोहरे की स्थिति
  • नवंबर अंत तक न्यूनतम तापमान 15°C तक गिरने का अनुमान
Advertisment

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ नमी वाली पुरुवा हवा कोहरा बढ़ा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमोत्तर से आ रही पछुवा हवा ठंड बढ़ा रही है। नवंबर महीने में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में ठंड तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। IMD के जारी ताजा अपडेट में सामने आया कि नवंबर के अंत तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी का असर बढ़ेगा।

धुंध और ठंड का असर 

जैसे-जैसे नवंबर के दिन चढ़ते जा हैं वैसे-वैसे धुंद और ठंड का असर बढ़ रहा है। जहां दिन में हल्की धूप गर्मी दे रही है, तो वहीं रात में सिहरन बढ़ रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। नमी वाली पुरुवा हवा की वजह से कोहरा लगातार बढ़ रहा है। पश्चिम से आने वाली पछुवा हवा रात का तापमान गिरा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और तेज होगी और तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

तापमान में गिरावट का अनुमान

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार अब दिन-प्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। नवंबर के अंत तक अधिकतम तापमान 25°C से नीचे और न्यूनतम तापमान 15°C तक गिर सकता है। सर्दी का असर पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में महसूस किया जाएगा।

Advertisment

आर्द्रता और कोहरा

वातावरण की नमी तापमान गिरने में सहायक रहेगी। आर्द्रता 80 से 90 प्रतिशत तक दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी से लगातार चल रही नम पुरुवा हवा इस नमी का कारण बनेगी, जो सुबह और शाम शहर की दृश्यता को प्रभावित करेगी। यही हवा कोहरे का मुख्य कारण भी बनी हुई है।

पछुवा हवा और तापमान

उत्तर प्रदेश के पूर्व में वायुमंडल में पछुवा हवा का असर बढ़ रहा है। पश्चिमोत्तर के पहाड़ों की ठंडी हवा धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही है, जिससे शहर में तापमान तेजी से गिर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस हवा का असर और बढ़ेगा और ठंड में और इजाफा होगा।

गोरखपुर के हालिया तापमान रिकॉर्ड:

तिथिअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
06 नवम्बर31.518.7
05 नवम्बर31.618.4
04 नवम्बर31.017.2
03 नवम्बर28.520.4
02 नवम्बर25.221.2
01 नवम्बर24.220.5
Advertisment

विशेषज्ञों के अनुसार, गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में नवंबर के अंत तक ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे शहर में सुबह और शाम की दृश्यता प्रभावित होगी और लोग सर्दी के मौसम की मजबूत दस्तक महसूस करेंगे।

Latest Updates: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे, राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ 

PM Modi Varanasi visit 100 years of Indian hockey completed 150th anniversary of the national anthem Vande Mataram hindi news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 7 और 8 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के बीच उनका कई जगह स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
aaj ka mausam UP Weather update lucknow weather up weather today Gorakhpur Weather Update November Cold in UP Minimum Maximum Temperature UP Kanpur Weather update up mein kaisa rahega aaj ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें