UP Weather today: उत्तर प्रदेश में सूरज की तेज तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम जताई है। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है और रातें भी सामान्य से अधिक गर्म बनी रहेंगी।
गर्मी का कहर जारी, आठ जिलों में 45 डिग्री के करीब तापमान
शुक्रवार को झांसी, आगरा, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर समेत आठ जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दो दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 15 जून से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं जिससे कुछ राहत मिल सकती है।
लू को लेकर अलर्ट जारी, रातें भी झुलसाने वाली
मौसम विभाग ने रविवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 11 जिलों—गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा आदि में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट और अन्य 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में रातें भी बेहद गर्म रहने की चेतावनी दी गई है। 14 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार हैं, जबकि पूर्वाचल में मौसम में बदलाव की संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी-दक्षिणी यूपी और तराई के 35 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
विज्ञानियों की चेतावनी, 15 जून से हो सकती है राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 14 जून तक प्रदेश में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद पश्चिम और पूरब के क्षेत्रों में बूंदाबांदी से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं।
बिजली गिरने और गर्मी से आठ की मौत
(बहराइच/श्रावस्ती/कानपुर/झांसी)। बृहस्पतिवार को तराई क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से कुछ राहत मिली, लेकिन बिजली गिरने और गर्मी से मौतों की खबर भी आई। श्रावस्ती और बहराइच के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बहराइच के रिसिया क्षेत्र में बिजली गिरने से राम छवि जायसवाल (50) की मौत हो गई। ललितपुर में आंधी व बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई। वहीं बांदा और चित्रकूट में लू के कारण पांच लोगों की मौत हुई है।
लखनऊ में लू का कहर, 44 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म दिन
शनिवार को राजधानी लखनऊ में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक था। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। रात का न्यूनतम तापमान भी 31.2 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था। दिनभर लू के थपेड़े चलते रहे, जिससे बाहर निकलना बेहद कठिन हो गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी।
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी गर्मी का प्रकोप
दिल्ली में बृहस्पतिवार को तापमान 44.2 डिग्री रहा। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 47.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का उच्चतम तापमान है।
कर्नाटक और केरल में सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है और 17 जून तक राज्य भर में व्यापक वर्षा की संभावना है। वहीं, केरल में 14 से 16 जून के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया है।