UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दिन भारी बारिश और आंधी तूफान ने मेरठ में कहर ठाया। जहां पर मकान गिरने से मां बेटी की मौत हो गई। आज 19 अप्रैल को भी मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और मुरादाबाद समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। वहीं अमरोहा, बागपत, बिजनौर, रामपुर और संभल में भी गरज-चमक के साथ पानी बरसा।
मेरठ में कहर बनकर टूटा तूफान
मेरठ में आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। शहर के अलग-अलग इलाकों में दो मकान भी ढह गए, जिसमें एक महिला और उसकी 9 महीने की मासूम बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसों में करीब 10 लोग घायल भी हुए हैं।
क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश देखने को मिली। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
अगले 3 घंटे और भारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 घंटों में बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
अयोध्या में 2.4 मिमी, बहराइच में 0.4 मिमी, बलिया में 3.1 मिमी और गोरखपुर में 1.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को यूपी के 45 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को भी कहर बरपा था मौसम
गुरुवार को अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अमेठी और लखीमपुर समेत 13 जिलों में बारिश हुई थी। अयोध्या और गोंडा में ओले भी गिरे थे। आंधी के कारण अयोध्या में हाईवे पर कई जगह पेड़ गिर गए थे। इस खराब मौसम की वजह से कुल 13 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें अकेले अयोध्या में 6 जानें गईं।
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज हवा और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें, पेड़ों और कमजोर इमारतों के पास खड़े न हों, और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।
यह भी पढ़ें: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में PHD एडमिशन के लिए छात्रा ने दिया धरना, प्रोफेसर पर लगाया भेदभाव का आरोप