Advertisment

UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदला, कानपुर में 70 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी, 5 जून तक बारिश के आसार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 जून तक राज्य के कई जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

author-image
anurag dubey
UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदला, कानपुर में 70 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी, 5 जून तक बारिश के आसार

UP Weather Today:उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 जून तक राज्य के कई जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

Advertisment

तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी

बीती रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। कानपुर में शुक्रवार को सर्वाधिक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जबकि लखनऊ में भी 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई।

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में गरज-चमक और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

इसी तरह, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, अमेठी, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर जिलों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है।

Advertisment

वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक की राय

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सतही स्तर पर आर्द्र पुरवा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ से आई शुष्क पछुआ हवाओं की प्रतिक्रिया के चलते यह मौसमीय परिवर्तन हो रहा है। इसके कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं रिकॉर्ड की गई हैं।

Advertisment

up weather today UP Weather forecast up mein aaj ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें