Advertisment

UP Weather Today: 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सताएगी भीषण गर्मी, कई जिलों में लू और तापमान 40-50 भी पहुंचने की संभावना

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज 24 अप्रैल को भीषण गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही कई जिलों में लू चलने की भी संभावना है।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Weather Today 24 April Summer

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को दिन में घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर जाने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।

Advertisment

UP Weather Today: भीषण गर्मी में बारिश की हल्की राहत

इस तपिश का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर स्कूलों में दोपहर 1 बजे छुट्टी होने के कारण बच्चों को तेज धूप में घर लौटना पड़ता है, जिससे अभिभावक भी काफी चिंतित हैं। आने वाले दिनों में गर्मी के और तीव्र होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि 27 अप्रैल से बारिश के एक छोटे दौर की संभावना जताई गई है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम साफ, कई जलों में लू चलने की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर भी लू की चपेट में आ सकते हैं।

Advertisment

UP Weather Today: इन जिलों में लू के आसार 

इसी प्रकार रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भी लू के आसार हैं।

पारा 40-50 डिग्री तक पहुंच सकता है

गुरुवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और बांदा जैसे जिलों में ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जैसे जिलों में भी इसी तरह का ताप सूचकांक रह सकता है। 

Advertisment

सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और ललितपुर में भी गर्मी के तेवर कम नहीं होंगे।

अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी 

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके बाद 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटे तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़त हो सकती है।

इस मौसम में स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को तेज धूप से बचाने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

UP Power Surcharge April 2025: क्या यूपी में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर लगेगी रोक? उपभोक्ता परिषद की बड़ी मांग

UP Electricity Rate Hike electricity consumer council petition against surcharge

UP Electricity Rate Hike: उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही महंगी बिजली से राहत मिल सकती है। अप्रैल महीने से बिजली बिल में अधिभार (अतिरिक्त शुल्क) जोड़ने की तैयारी चल रही है, जिससे बिजली महंगी हो जाएगी। इसी को लेकर उपभोक्ता परिषद ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में एक जनहित याचिका दाखिल की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

UP Weather update up weather today UP Weather forecast UP temperature today up mein aaj ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें