Advertisment

UP Today Weather: लखनऊ में गर्मी के बीच झमाझम बारिश! 21-22 मार्च तक कैसा रहेगा UP का मौसम, जानें IMD का अलर्ट

UP Today Weather: गर्मी के बीच झमाझम बारिश शुरू, 21-22 मार्च तक कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, जानें IMD का अलर्ट

author-image
Preeti Dwivedi
UP-Weather-Today-17-March-2025

UP-Weather-Today-17-March-2025

UP Today Weather: लखनऊ में सोमवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली है। बादलों की गडगड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई है। राजधानी लखनऊ में सुबह शुरू तेज बारिश हुई है।

Advertisment

आपको बता दें इसके लिए मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने बारिश का पूर्वानुमान (IMD Forecast) पहले ही जताया था। किया था जारी।

यूपी में 20 से 30 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं 

यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बारिश और तेज हवा चलने के अलर्ट के बीज आज लखनऊ में सुबह से झमाझम बारिश शुरू हुई है।

आज के बाद से दो दिनों के लिए प्रदेश में तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद प्रदेश में अन्य जिलों में फिर छिटपुट बारिश का अंदेशा जताया गया है।

Advertisment

18 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

इसके साथ ही 18 मार्च को भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

वहीं 19 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 मार्च को मौसम पूरी तरह से शुष्क रह सकता है।

21 और 22 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 मार्च को प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है।

Advertisment

हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है। तो वहीं इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है।

बीते दिन का तापमान

लखनऊ में तापमान बढ़ता जा रहा है। लखनऊ में 21.8℃ न्यूनतम और 36.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान अयोध्या में सबसे कम 14℃ और सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी में 24℃ दर्ज किया गया है।

इसी तरह अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में सबसे कम 29℃ और वाराणसी में सबसे ज्यादा 37.5℃ दर्ज किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP Weather: इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में बूंदाबांदी के आसार, रफ्तार से चलेंगी हवाएं

hindi news Weather forecast lucknow weather up weather today imd heavy rain alert up weather today 17 march 2025 lucknow ka mausam 21-22 march ko kaisa rahega mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें