Advertisment

UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में बढ़ा गर्मी का पारा, तापमान में होगी तेज़ उछाल, कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और तेज़ होने जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार से प्रदेश भर में तापमान तेजी से बढ़ेगा और आगामी चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

author-image
anurag dubey
UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में बढ़ा गर्मी का पारा, तापमान में होगी तेज़ उछाल, कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश में बढ़ा गर्मी का पारा
  • कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
  • तापमान में होगी तेज़ उछाल
Advertisment

UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और तेज़ होने जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार से प्रदेश भर में तापमान तेजी से बढ़ेगा और आगामी चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू जैसे हालात बन सकते हैं।

शुक्रवार को ही प्रयागराज, वाराणसी, और सुल्तानपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में तपिश और गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार और शनिवार के बीच कई इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हुई है। लेकिन अब मौसम का मिजाज पूरी तरह गर्म और सूखा रहेगा।

Advertisment

इन जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हवाओं की रफ्तार ने किया प्रभावित

आगरा और इटावा में शुक्रवार को तेज हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रिकॉर्ड की गई। वहीं, बरेली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या और अलीगढ़ में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक दर्ज की गई।

Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi up weather today IMD alert UP Up weather alert 2025 thunderstorm warning up rain forecast uttar pradesh lightning alert up strong winds up today storm warning 58 districts rainfall update up weather news uttar pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें