हाइलाइट्स
- यूपी के 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
- कई जगहों पर ओले और बिजली गिरने की आशंका
- 3 जून तक मौसम रहेगा चरम पर, येलो अलर्ट जारी
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मंगलवार 3 जून को मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिम, मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड के 45 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कई स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ के आस-पास के कई जिलों में तेज आंधी
अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, यह परिवर्तन चक्रवाती हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हो रहा है।
चक्रवात की स्थिति
वर्तमान में मध्य पाकिस्तान और हरियाणा के ऊपर निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण दोनों के बीच एक ट्रफ रेखा तैयार हो गई है। इस बीच, उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने यूपी में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। यह विक्षोभ अरब सागर से आ रही नम हवाओं को अपनी ओर खींच रहा है, जिससे चक्रवाती स्थिति और अधिक मजबूत हो रही है।
गरज-चमक जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 3 जून तक अपने चरम पर रहेगी। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है। इस बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश: त्योहार व गर्मी को देखते हुए अस्पताल अलर्ट मोड पर रहें, छुट्टी पर रोक
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को आगामी त्योहारों और भीषण गर्मी के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह दुरुस्त और सक्रिय रखी जाएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें