हाइलाइट्स
- यूपी में बारिश शुरू, लू से मिली राहत
- 17 जून से तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट
- कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
Weather of UP: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट आई और लू से राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार से पूरे प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
तापमान में आई गिरावट, लू का दौर खत्म
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बहराइच और गाजीपुर जैसे कुछ जिलों में रविवार को लू जैसे हालात बने रहे। बहराइच और गाजीपुर में रात के तापमान ने सामान्य से ज्यादा गर्मी का अहसास कराया।
16 जून से लू खत्म, 17 जून से बारिश का जोर
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून से प्रदेश में लू का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और 17 जून से पूर्वांचल, मध्यांचल व पश्चिमी यूपी में ठीक-ठाक बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। अगले चार दिनों में तापमान में 3 से 7 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट
सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत आस-पास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
तेज हवाएं और बौछारें पड़ने की आशंका इन जिलों में है:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि।
लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्क रहें, विशेषकर वज्रपात और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसान भाई भी मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए फसल की देखरेख करें।
Amethi Road Accident: अमेठी में एम्बुलेंस और पिकअप की टक्कर, 5 की मौत और 1 घायल, झपकी बनी हादसे की वजह
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बाजार शुकुल क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुआ जब एक एम्बुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर शव लेकर जा रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें