Advertisment

UP Weather Update: प्रदेश में बारिश की दस्तक, 16 जून से लू का दौर खत्म, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। लू से राहत के साथ कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather temperature drops heat wave ends rains and heavy breeze alert zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में बारिश शुरू, लू से मिली राहत
  • 17 जून से तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट
  • कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
Advertisment

Weather of UP: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट आई और लू से राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार से पूरे प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

तापमान में आई गिरावट, लू का दौर खत्म

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बहराइच और गाजीपुर जैसे कुछ जिलों में रविवार को लू जैसे हालात बने रहे। बहराइच और गाजीपुर में रात के तापमान ने सामान्य से ज्यादा गर्मी का अहसास कराया।

16 जून से लू खत्म, 17 जून से बारिश का जोर

मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून से प्रदेश में लू का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और 17 जून से पूर्वांचल, मध्यांचल व पश्चिमी यूपी में ठीक-ठाक बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। अगले चार दिनों में तापमान में 3 से 7 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Advertisment

वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट

सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत आस-पास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

तेज हवाएं और बौछारें पड़ने की आशंका इन जिलों में है:

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि।

लोगों को सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्क रहें, विशेषकर वज्रपात और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसान भाई भी मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए फसल की देखरेख करें।

Advertisment

Amethi Road Accident: अमेठी में एम्बुलेंस और पिकअप की टक्कर, 5 की मौत और 1 घायल, झपकी बनी हादसे की वजह  

UP Amethi Road Accident ambulance carrying dead body collide pickup zxc

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बाजार शुकुल क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुआ जब एक एम्बुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर शव लेकर जा रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Weather forecast Lucknow news rain in lucknow weather of up heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day rain and hailstorm in up cm yogi gave instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें