Advertisment

UP Weather Update: तूफान और बारिश से प्रदेश में तबाही, अब तक 14 लोगों की हुई मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार तक आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि फसलों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान हुआ।

author-image
anurag dubey
UP Weather Update: तूफान और बारिश से प्रदेश में तबाही, अब तक 14 लोगों की हुई मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हाइलाइट्स 
  • तूफान और बारिश से प्रदेश में तबाही
  • हादसों में 14 मौतें, कई जिले प्रभावित
  • फसलों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार तक आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि फसलों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है।

हादसों में 14 मौतें, कई जिले प्रभावित

कानपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद पेड़ और दीवारें गिरने से 6 लोगों की मौत हुई है। देवबंद, बदायूं, फिरोजाबाद कच्चे मकान ढहने और बिजली के खंभे गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं महराजगंज में बिजली गिरने से एक वृद्ध महिला की मृत्यु हुई है और मैनपुरी और शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रूट पर पेड़ गिरने से ट्रेनें रद्द हो गई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम केंद्र, लखनऊ के अनुसार रविवार से मौसम साफ होगा, लेकिन पूर्वी तराई में हल्की बारिश संभव। सोमवार से तापमान बढ़ने की संभावना, गर्मी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश में मौसम की मार से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अब स्थिति सामान्य होने के आसार हैं।

Advertisment

UP TRAIN CANCEL LIST: गोरखपुर मंडल से गुजरने वाली 122 ट्रेने रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट

गर आप भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेनों की समय सारणी देखने के बाद एक से निकले क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर 12 अप्रैल से अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। यह ब्लॉक 3 मई तक चलेगा। कुल 22 दिनों तक के इस ब्लॉक में गोरखपुर और यहां से होकर जाने वाली रूटीन और स्पेशल मिलाकर 122 ट्रेने निरस्त रहेंगी। कुछ गाड़ियों को डाइवर्ट तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Weather forecast rain in lucknow weather of up heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day rain and hailstorm in up cm yogi gave instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें