Advertisment

UP Weather News: यूपी में फिर मौसम ने बदला अपना रूप, 65 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

UP Weather News:  उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। नौतपा के बीच अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को चौंका दिया है। गुरुवार सुबह राजधानी लखनऊ समेत तराई और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ

author-image
anurag dubey
UP Weather News: यूपी में फिर मौसम ने बदला अपना रूप, 65 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

UP Weather News:  उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। नौतपा के बीच अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को चौंका दिया है। गुरुवार सुबह राजधानी लखनऊ समेत तराई और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं, प्रदेशभर में लू जैसी स्थितियां पूरी तरह खत्म हो गई हैं, हालांकि उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान जरूर किया।

Advertisment

अगले तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 से 31 मई तक पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं।

31 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के 31 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में शामिल हैं: बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

65 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इनमें प्रमुख जिले हैं लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, नोएडा, बरेली, अलीगढ़, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, पीलीभीत, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, अम्बेडकर नगर, अमरोहा, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, हापुड़, बुलन्दशहर, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर।

Advertisment

लू से राहत, उमस ने बढ़ाई परेशानी

राज्यभर में गर्म हवाओं से राहत मिली है, लेकिन कई क्षेत्रों में बढ़ी हुई नमी ने चिपचिपी गर्मी का एहसास कराया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहें और जरूरी एहतियात बरतें। 

weather news weather Weather Updates up weather Weather News today Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi UP Weather news UP Weather update uttar pradesh weather up weather today UP Weather forecast uttar pradesh weather today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें