Advertisment

UP Weather Update: अगले 24 घंटे में करवट लेगा यूपी का मौसम, धुंध छाने और तापमान गिरने की संभावना

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मौसम बदलने वाला है। सुबह-शाम धुंध छाने और रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है, जबकि 4 नवंबर को बारिश की संभावना जताई गई है।

author-image
Shaurya Verma
UP Police Dial 112 New Vehicle: इनोवा क्रिस्टा, स्कॉर्पियो क्लासिक, पल्सर..यूपी-112 के बेड़े में शामिल होंगे 284 नए वाहन

हाइलाइट्स

  • यूपी में बदलेगा मौसम, बढ़ेगी सुबह-शाम की ठंड
  • 4 नवंबर को बारिश के आसार, धुंध से घटेगी दृश्यता
  • कानपुर में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला है। IMD ने अगले दो दिन का अपडेट जारी कर दिया है। सुबह और शाम में धुंध छाएगा। रात में तापमान गिरने की संभावना जताई है। दृष्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए आवश्यक उपय बरतने की सलाह दी है। आज मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। वहीं 4 नवंबर को बारिश होने की संभावना है।

सर्दी बढ़ने के आसार

यूपी में चक्रवाती सिस्टम का असर अब लगभग खत्म हो चुका है। पश्चिमी-उत्तर हवा चलने से सर्दी बढ़ने का अवसर बन रहे हैं। हालांकि अभी ठंड के पूरी तरह से आने से पहले दिन में धूप और हवा में नमी आने के साथ सुबह-शाम प्रदूषण वाली धुंध बनी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में रविवार को अधिकतर जिलों में धूप निकली फिर भी तापमान सामान्य से कम रहा। चक्रवाती बादलों के जाने के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ से बनने वाले मौसम का भी इंतजार बढ़ गया है।

Advertisment

अन्य शहरों का मौसम

कानपुर शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.9 डिग्री अधिक है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय के अनुसार, रविवार को आर्द्रता का अधिकतम स्तर 91 प्रतिशत तक पहुंचा। हालांकि आसमान में ऊंचाई पर बादल मौजूद रहे, लेकिन बूंदाबांदी की स्थिति नहीं बनी। हवा की औसत गति 3.7 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि अधिकतम गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने क्या बताया

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के चलते सुबह-शाम प्रदूषण से होने वाली धुंध का असर दिखेगा। जो सुबह 11 बजे तक बना रह सकता है। हवा की औसत गति बढ़ने से रात में तापमान कम हो सकता है। मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार 2-3 नवंबर को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। चार नवंबर को बादल छाए रहने के साथ वर्षा हो सकती है।

चित्रकूट में बोलेरो और रोडवेज बस में भीषण टक्कर: तीन की मौत, उसमें  दो सगे भाई थे, पांच गंभीर घायल 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के चित्रकुट जिले में बांदा डिपो की रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है मरने वाले में दो सगे भाई थे।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Weather update North India Weather Update UP Rain forecast Uttar Pradesh weather forecast UP Mein Mausam Ka Hal Fog and Cold in Uttar Pradesh Kanpur Weather News Mausam Vibhag Alert UP UP Winter Update Uttar Pradesh Temperature Drop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें