हाइलाइट्स
- यूपी में मानसून की दस्तक, गर्मी से राहत
- 16 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- 35 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार रात दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोनभद्र के रास्ते प्रदेश में प्रवेश किया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 16 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 35 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मानसून की शुरुआत पूर्वी और दक्षिणी जिलों – सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया और वाराणसी – में बारिश के साथ हुई। आने वाले दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
35 जिलों में वज्रपात का खतरा
बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या और अमेठी जैसे 35 से अधिक जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं (40–50 किमी प्रति घंटा) का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून से लुढ़का तापमान
बुधवार को प्रदेश भर में प्री-मानसूनी बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। अयोध्या में सर्वाधिक 25.8 मिमी बारिश हुई, जबकि इटावा में तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री नीचे चला गया। वाराणसी, हरदोई, आगरा और अलीगढ़ समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4.5 डिग्री तक कम रहा।
अगले दो दिन रहेंगे बारिश भरे
मौसम विभाग ने 19 और 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में लू की संभावना नहीं है और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है।
Stamp Registration Department Transfer cancelled: यूपी स्टांप विभाग में तबादलों पर बवाल, 200 से ज्यादा ट्रांसफर निरस्त
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों को लेकर उठा विवाद अब प्रशासनिक कार्रवाई की दिशा में बढ़ गया है। विभाग द्वारा किए गए 87 उपनिबंधकों और 114 कनिष्ठ सहायक निबंधकों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें