/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-22T084113.850.webp)
UP Weather Alert Today (22 June 2025): उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 22 और 23 जून को यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और मूसलाधार बारिश की संभावना है।
अगले दो दिन जोरदार बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।
इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, श्रावस्ती और चित्रकूट प्रमुख हैं। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
लखनऊ में अगले 5 दिन बारिश के आसार
राजधानी लखनऊ में भी मौसम पूरी तरह से बदल गया है। शनिवार को दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौली देखने को मिली, लेकिन रविवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बुधवार तक लखनऊ में भारी बारिश की संभावना है, जबकि रविवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
सोनभद्र में रिकॉर्ड बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सोनभद्र जिले के घोरावल में दर्ज की गई है, जहां 136 मिमी वर्षा हुई। वहीं श्रावस्ती में 110 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे साफ है कि मानसून अब पूरे प्रदेश में तेजी से सक्रिय होता जा रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए वे सतर्क और सुरक्षित रहें। खासकर जर्जर मकानों से दूर रहें और बारिश या आंधी के दौरान बाहर निकलने से बचें। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें