Aaj Ka Mousam: उत्तर प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार सुबह वाराणसी और सहारनपुर में झमाझम बारिश के साथ मानसूनी सीजन की शुरुआत हो गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश कर चुका है और अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर बना रहेगा।
13 जिलों में भारी बारिश, 22 में बिजली गिरने का खतरा
राज्य के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 22 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की गई है।
अब तक 45 मौतें, कई घायल
पिछले 48 घंटों में आंधी और बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्यभर में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को मथुरा में भीषण बारिश के कारण होली गेट, बीएसए कॉलेज रोड, नया-पुराना बस स्टैंड जैसे इलाके पानी-पानी हो गए। कई वाहन डूब गए और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। एक युवक पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। आगरा में तेज हवा और बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दंपती की जान चली गई। देवरिया में भी एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे झुलस गए।
19 और 20 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो लो-प्रेशर सिस्टम अगले 2-3 दिन में मर्ज होकर और तीव्र बारिश ला सकते हैं। 19 और 20 जून को पूरे यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अब लू से राहत, तापमान में गिरावट
राज्य में लू का असर अब लगभग खत्म हो गया है। सोमवार को किसी भी शहर का तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया। वाराणसी 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि जौनपुर 39.1 डिग्री पर दर्ज किया गया।
बिजली गिरने का अलर्ट इन जिलों में
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच।