/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yesRr3Zj-आ-गया-यूपी-पुलिस-कॉंस्टेबल-भर्ती-का-रिजल्ट-1.webp)
हाइलाइट्स
- पश्चिमी जिलों में लू का कहर, 40°C पार पारा
- लखनऊ में रात के पारे में उछाल
- पश्चिमी विक्षोभ से मिल सकती है राहत
Up Weather today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर दोहरा रुख दिखाया है। जहां पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही गरज-चमक और बूंदाबांदी की संभावना है, वहीं पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में लू (भीषण गर्मी) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस की अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी में उमस का सामना करना पड़ा।
पश्चिमी जिलों में लू का कहर, 40°C पार पारा
पश्चिमी यूपी के आगरा, झांसी, हापुड़, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद समेत 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इन क्षेत्रों में लू के थपेड़ों से निपटने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके विपरीत, पूर्वी जिलों जैसे गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 3-4 दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। हालांकि, बुंदेलखंड और दक्षिण-पूर्वी यूपी के जिलों में अभी भी तपिश बरकरार है। मंगलवार को प्रयागराज, कानपुर और मुजफ्फरनगर में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा।
लखनऊ में रात के पारे में उछाल
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले 1.2 डिग्री कम था। लेकिन रात के समय पारा 25.8 डिग्री तक पहुंच गया, जो 6.1 डिग्री की अप्रत्याशित वृद्धि को दर्शाता है। इसकी वजह पूर्वा हवाओं (पूर्वी हवाओं) से आर्द्रता बढ़ना बताया गया। मौसम कार्यालय ने बताया कि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी में कुछ राहत मिलेगी।
इन जिलों में गरज-चमक संग बारिश की संभावना
- देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती समेत पूर्वांचल के कुछ इलाकों।
- बाराबंकी में हल्की बूंदाबांदी के आसार।
UP PRD Jawan Salary: यूपी के इन 34 हजार जवानों का योगी सरकार ने बढ़ाया भत्ता, अब इतनी मिलेगी सैलरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-1000x1000-1.webp)
उत्तर प्रदेश के 34 हजार से अधिक PRD Jawan के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मंगलवार (8 अप्रैल को योगी कैबिनेट यूपी के 34 हजार PRD Jawan की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता 150 रुपए बढ़ाया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें