हाइलाइट्स
- 1 मई से यूपी के 20 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट।
- हीट वेव से राहत, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज।
- मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की दी सलाह।
UP Weather Update: मई की शुरुआत उत्तर प्रदेश के लिए मौसम में बदलाव के संकेत लेकर आ रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स राज्य के 20 जिलों में असर दिखा सकता है। आगामी 1 मई से 3-4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक इस बार सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक वर्षा हो सकती है।
डिस्टर्बन्स का प्रभाव और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 1 मई से प्रदेश के अधिकतर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। केवल 10 जिलों को इससे बाहर रखा गया है। उत्तर बांग्लादेश से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश तक बनी टर्फ लाइन और बांग्लादेश में सक्रिय परिसंचरण प्रणाली की वजह से पूरे पूर्वी भारत में मौसम गड़बड़ा गया है। असम और पाकिस्तान के ऊपर भी सक्रिय डिस्टर्बन्स का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।
गर्मी के तेवर पड़े नरम, पारा लुढ़का
हीट वेव की मार झेल चुके उत्तर प्रदेशवासियों को अब गर्मी से कुछ राहत मिलती दिख रही है। सोमवार 28 अप्रैल को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है। पिछले 48 घंटों में तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है। बादलों की मौजूदगी और तेज हवा की वजह से धूप का प्रभाव कम हो गया है।
बारिश से मिलेगी और राहत
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि डिस्टर्बन्स और परिसंचरण के कारण 1 मई से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्वी और उत्तरी यूपी में पहले से ही आंधी-पानी, आकाशीय बिजली और वज्रपात का दौर बना हुआ है। सोमवार को अधिकतम ह्यूमिडिटी 48 प्रतिशत और न्यूनतम 30 प्रतिशत दर्ज की गई।
नमी बनी रहेगी, धूल भरी आंधी का भी अलर्ट
नमी में बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।
UP: मायावती का बसपा कार्यकर्ताओं को निर्देश- “पार्टी में लौटे नेताओं को दें पूरा सम्मान, आकाश आनंद का बढ़ाएं हौंसला”
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। संदेश में मायावती ने कहा कि जिन नेताओं को पार्टी से पहले निकाला गया था और अब पार्टी हित में वापस लिया गया है। उन्हें पूरा सम्मान और सहयोग दिया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें