Advertisment

UP Weather Alert: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में तापमान 40°C पार, लू का अलर्ट जारी

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
anurag dubey
UP Weather Alert: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में तापमान 40°C पार, लू का अलर्ट जारी
हाइलाइट्स 
  • कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार
  • मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की
  • लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी
Advertisment

UP Weather Alert:उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी के प्रमुख जिलों में तापमान 

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
प्रयागराज41.624.2
वाराणसी40.523.8
कानपुर40.322.5
लखनऊ38.520.0
गोरखपुर39.221.4
झांसी39.822.1

यह भी पढ़ें: Agra Shops Collapse: आवास विकास में 5 दुकानें ढहीं, दो भाइयों की मौत, मलबे में दबे 9 लोग, 7 की हालत गंभीर

Advertisment

लू का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में तेज गर्म हवाएं

  • मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
  • 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं।
  • अगले 48 घंटों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।

सबसे अधिक प्रभावित जिले

  • प्रयागराज (41.6°C)
  • वाराणसी (40.5°C)
  • कानपुर (40.3°C)
  • फतेहपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, हमीरपुर (40°C+ के आसपास)

Ayodhya Ram Navami Live Update: भगवान राम के लालट पर में सू्र्य देवता ने किया तिलक, विशेष आरती से गूंजी पूरी अयोध्या

Advertisment

राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। आज दोपहर 12 बजे रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का दुर्लभ और ऐतिहासिक संयोग बना और रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक लगाया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UPHeatwave LooAlert #UPTemperature #Summer2025 #WeatherUpdate

UP Weather news UP Weather update Weather Forecast up lucknow-city-general heatwave in UP temperature in UP UP heatwave alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें