/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/आ-गया-यूपी-पुलिस-कॉंस्टेबल-भर्ती-का-रिजल्ट-1.webp)
हाइलाइट्स
- 10 जिलों में पारा 40°C पार
- 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
- लखनऊ में भी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल
UP Weather Heatvave Alert:उत्तर प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। राज्य के 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने लू (हीट वेव) की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं।
किन जिलों में सबसे अधिक गर्मी?
मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटों तक लू के थपेड़ों का असर रहेगा। रविवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 40°C से अधिक दर्ज किया गया।
कब मिलेगी राहत?
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, पश्चिमी यूपी में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली।
लखनऊ में हालात
राजधानी लखनऊ में भी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 38.8°C (सामान्य से 1.6°C अधिक) दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 19.5°C रहा, जो राहत देने में नाकाफी है।
वायु गुणवत्ता पर असर
गर्मी के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ा है
- कुकरैल: हरा (अच्छा)
- गोमतीनगर, बीबीएयू, अलीगंज: पीला (मध्यम)
- लालबाग, तालकटोरा: नारंगी (खराब)
क्या कर रहा है स्वास्थ्य विभाग
हीट वेव से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। इनमें एसी/कूलर, ओआरएस काउंटर और आइस पैक की व्यवस्था की जा रही है। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु ने बताया कि कोल्ड रूम में सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ठाकुरगंज अस्पताल में 7 बेड का कोल्ड रूम तैयार किया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के अनुसार,"सभी सीएचसी में कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं। हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके, इसका पूरा प्रबंध किया गया है।"
UP Police Suspended News: काम में लापरवाही पड़ी भारी, ड्यूटी पर अनुपस्थित होने पर 11 SI सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Varanasi-Police-Suspended-News-750x472.webp)
UP Varanasi Police Suspended News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस को काम में लापरवाही भारी पड़ी है। यहां पुलिस आयुक्त द्वारा रात्रि गश्त ड्यूटी की चेकिंग के दौरान 16 पुलिसकर्मियों को अनुपस्थित मिलने पर सस्पेंड कर दिया है।पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें