Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का कहर, चार की मौत, 58 जिलों में बिजली गिरने का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather of UP: उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश और वज्रपात ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ प्रभावित। दिल्ली से जुड़े जिलों में शुक्रवार को आंधी के साथ-साथ बरसात भी हुई। कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।

author-image
Bansal news
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का कहर, चार की मौत, 58 जिलों में बिजली गिरने का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

हाइलाइट्स

  • यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
  • मौसम विभाग ने 58 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया
  • सीएम योगी ने राहत कार्य तेज करने और मुआवजा देने के निर्देश दिए
Advertisment

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शुक्रवार को पश्चिमी जिलों और तराई क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जिलों में पेड़ उखड़ गए, कच्चे मकान गिर गए और रास्तों पर जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। आंधी-बारिश और वज्रपात के चलते चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए।

बिजली गिरने से गई जान 

publive-image

ब्रज क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। फिरोजाबाद में मनरेगा के तहत काम कर रहे दो मजदूरों विष्णु (35) और सत्येंद्र सैलानी (36) की मौत हो गई, जबकि देवेंद्र (32) झुलस गए। एटा में दीक्षा (16) और एका के जयदयाल (47) की भी वज्रपात से जान चली गई। अलीगढ़ में दो लोग झुलसे और नगला जाट में मकान की छत गिर गई।

33 जिलों में तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 4 से 6 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। शनिवार को 33 जिलों में 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही 58 जिलों में गरज-चमक, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह स्थिति बनी है।

Advertisment

गाजियाबाद-हापुड़ में भारी नुकसान 

publive-image

गाजियाबाद में तीन घंटे की बारिश से पेड़ उखड़ गए, रास्ते बंद हो गए और एक कार जलभराव वाले गड्ढे में समा गई। प्राथमिक विद्यालयों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी। मुरादनगर में बिजली गिरने से 50 घरों के उपकरण जल गए। हापुड़ में 15 बिजली के खंभे टूटे और छह घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही।

सीएम योगी ने जताया शोक, दिए राहत के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश और बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक जताते हुए अधिकारियों को प्रभावित जिलों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों के इलाज की व्यवस्था करने और फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।

वज्रपात की चेतावनी वाले जिले

प्रयागराज, गोरखपुर, मिर्जापुर, बरेली, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, और वाराणसी सहित 58 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

Advertisment

Meerut Beard Controversy: दाढ़ी पसंद न आने पर पत्नी देवर संग हुई फरार, पति ने कहा – दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान

UP Meerut wife elopes brother-in-law husband triple talaq controversy

उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। यहां शाकिर नामक युवक की पत्नी अर्शी सिर्फ इसलिए अपने देवर साबिर के साथ फरार हो गई क्योंकि उसे शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Weather forecast Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi rain in lucknow weather of up heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day rain and hailstorm in up cm yogi gave instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें