Advertisment

UP Weather Update: यूपी में 1-2 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट, पूर्वी-पश्चिमी जिलों में गरज-चमक का संभावना

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के अंतिम चरण के बीच मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग (UP Weather Today) ने 1 और 2 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather Update: यूपी में 1-2 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट, पूर्वी-पश्चिमी जिलों में गरज-चमक का संभावना

हाइलाइट्स

  • यूपी में 1-2 अक्टूबर को बारिश और गरज-चमक का अलर्ट
  • पूर्वी-पश्चिमी जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका
  • मानसून 2025 में यूपी में औसत 701.6 मिमी वर्षा दर्ज
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के अंतिम चरण के बीच मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग (UP Weather Department) ने 1 और 2 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश (Rain in UP) की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ, मथुरा, प्रयागराज, सोनभद्र और बहराइच समेत कई जिलों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया।

यूपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग (IMD Uttar Pradesh) ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने (Thunderstorm in UP) की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

प्रभावित जिलेमौसम पूर्वानुमान
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुरगरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्याबिजली गिरने की आशंका, 30-40 किमी/घं. की हवाएं
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुरबादल गरजने और तेज हवाओं की संभावना
Advertisment

यूपी मानसून 2025 रिपोर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल यूपी मानसून (UP Monsoon 2025) में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है।

पश्चिमी यूपी में: 752.5 मिमी वर्षा (12% अधिक)

पूर्वी यूपी में: 666 मिमी वर्षा (17% कम)

पूरे प्रदेश में औसत: 701.6 मिमी वर्षा, जो सामान्य श्रेणी में आती है।

वर्षा की स्थितिजिलों की संख्या
बहुत कम वर्षा3
सामान्य से कम27
सामान्य से अधिक13
बहुत अधिक वर्षा2
सामान्य वर्षा30

मानसून वापसी और भविष्य का अनुमान

इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून 18 जून को प्रदेश में प्रवेश किया और 24 सितंबर तक पश्चिमी यूपी से वापसी शुरू कर दी थी। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना (Rain Forecast in UP October 2025) बनी हुई है।

Advertisment

मानसून वापसी की परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल नहीं।

अल-निनो की तटस्थ स्थिति जल्द ला-नीना परिस्थितियों में बदल सकती है।

अक्टूबर में पूर्वी यूपी का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक, जबकि पश्चिमी यूपी का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक रह सकता है।

एक नजर में 

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग (UP Weather Today) ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में अचानक बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है। ऐसे में यूपी के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Vs Arattai: ये मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप देगा WhatsApp को कड़ी टक्कर ! जानें क्या है इसकी खासियत

Advertisment

whatsapp-vs-arattai-india-app-comparison-2025 hindi news zxc

भारत के डिजिटल मैसेजिंग मार्केट में अब दो बड़े नाम चर्चा में हैं – WhatsApp और Arattai। Meta का WhatsApp जहां दुनियाभर में 3 अरब से अधिक यूजर्स के साथ लोकप्रिय है, वहीं Zoho का स्वदेशी ऐप Arattai भारत में तेजी से उभर रहा है। हाल ही में App Store की सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में यह नंबर एक ऐप बन गया है और इसे 3 दिन में 100 गुना से अधिक इंगेजमेंट मिल ;चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP Weather update up weather today Uttar Pradesh rain alert UP Monsoon 2025 यूपी मौसम विभाग पूर्वानुमान Rain Forecast in UP October 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें