Advertisment

Uttar Pradesh Weather: पूर्वी तराई में सिमटी बारिश, पश्चिमी यूपी में आज से शुष्क मौसम और बढ़ेगा तापमान

Uttar Pradesh Weather: पूर्वी तराई (Eastern Terai) के कुशीनगर (Kushinagar), महाराजगंज (Maharajganj), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जैसे

author-image
anurag dubey
Uttar Pradesh Weather: पूर्वी तराई में सिमटी बारिश, पश्चिमी यूपी  में आज से शुष्क मौसम और बढ़ेगा तापमान

हाइलाइट्स 

  • बारिश थमने और धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है
  • लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है
  • अगले चार-पांच दिनों के बाद कई इलाकों में होगी बारिश
Advertisment

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसूनी बारिश का असर अब घटने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से पश्चिमी यूपी (Western UP) के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क (Dry Weather) रहेगा। बारिश थमने और धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वी तराई में जारी रह सकती है बूंदाबांदी

पूर्वी तराई (Eastern Terai) के कुशीनगर (Kushinagar), महाराजगंज (Maharajganj), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जैसे जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, शनिवार के लिए मौसम विभाग ने किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है।

अगले तीन से चार दिन शुष्क रहेगा पश्चिमी यूपी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Regional Meteorological Centre) लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में कोई बड़ा वेदर सिस्टम (Weather System) सक्रिय नहीं है। इसकी वजह से बारिश का दायरा सीमित होकर सिर्फ पूर्वी तराई में रह गया है। पश्चिमी यूपी (Western UP) के लिए अगले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Advertisment

बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम बनने के संकेत

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में नया वेदर सिस्टम (Weather System) बनने के संकेत मिल रहे हैं। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न इलाकों में फिर से हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल, लोगों को उमस और बढ़ते तापमान से जूझना होगा। बारिश के घटने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, खासकर धान की फसल वाले इलाकों में। वहीं, आम लोग उमस भरी गर्मी और पारे की बढ़ोतरी से परेशान हैं। मौसम विभाग लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक धूप में निकलने से बचने की सलाह दे रहा है।

उत्तर प्रदेश मौसम (Uttar Pradesh Weather) पश्चिमी यूपी मौसम (Western UP Weather) पूर्वी तराई बारिश (Eastern Terai Rainfall) कुशीनगर मौसम (Kushinagar Weather) महाराजगंज मौसम (Maharajganj Weather) सिद्धार्थनगर बारिश (Siddharthnagar Rain) बंगाल की खाड़ी वेदर सिस्टम (Bay of Bengal Weather System) लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र (Lucknow Meteorological Centre)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें