Advertisment

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में दो दिन और गर्मी का कहर, 19 जिलों लू का अलर्ट, 11 जून से मिल सकती है राहत

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। तेज गर्म हवाएं चलने के साथ धूल भरी आंधी भी चलने की आशंका जताई जा रही है।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Weather Forecast

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौजूदा मौसम प्रणाली के निष्क्रिय होने और वातावरण में नमी की कमी के कारण धूप और गर्म हवाओं का असर तेज हो गया है। इसी कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को आगरा सबसे गर्म रहा जहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी भी पीछे नहीं रहा और वहां का तापमान 44.7°C तक पहुंच गया। वहीं, प्रयागराज और उरई में 43.8°C तापमान रहा।

Advertisment

19 जिलों में लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 9 से 11 जून के बीच प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की आशंका है। खासकर ब्रज, आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्रों में तेज गर्म हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है। वाराणसी, कानपुर, विंध्य क्षेत्र आदि में भी 9 और 10 जून को लू की स्थिति बन सकती है।

इन जिलों में लू के हालात बनने की आशंका

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर (शहरी और ग्रामीण), इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर जैसे जिलों में लू के प्रकोप की चेतावनी है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, झांसी, ललितपुर जैसे जिलों में भी गर्म हवाओं से हालात बिगड़ सकते हैं।

तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में बने प्रतिचक्रवात (Anti-cyclone) के कारण तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है। इससे प्रदेश के बाकी इलाकों में भी उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है।

Advertisment

11 जून के बाद मिल सकती है कुछ राहत

हालांकि, 11 जून के बाद मौसम में कुछ बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले 2-4 दिनों में तापमान में पहले 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट संभावित है। वहीं, रात के तापमान यानी न्यूनतम तापमान में भी अगले कुछ दिनों में 2 डिग्री की बढ़ोतरी और फिर 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Ghaziabad Homosexual Abuse: महिला ने महिला को बनाया बंधक, किया समलैंगिक शोषण, नशा देकर ली अश्लील तस्वीरें

UP Ghaziabad Women friend accused homosexual abuse zxc

Ghaziabad Homosesual Abuse: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी ही महिला मित्र पर नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
IMD यूपी का मौसम UP Weather update यूपी वेदर अपडेट up weather today UP Weather forecast UP temperature today up mein aaj ka mausam यूपी मौसम अपडेट यूपी में आज का तापमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें