/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/noXUgeeF-New-Project-43.webp)
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौजूदा मौसम प्रणाली के निष्क्रिय होने और वातावरण में नमी की कमी के कारण धूप और गर्म हवाओं का असर तेज हो गया है। इसी कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को आगरा सबसे गर्म रहा जहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी भी पीछे नहीं रहा और वहां का तापमान 44.7°C तक पहुंच गया। वहीं, प्रयागराज और उरई में 43.8°C तापमान रहा।
19 जिलों में लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 9 से 11 जून के बीच प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की आशंका है। खासकर ब्रज, आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्रों में तेज गर्म हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है। वाराणसी, कानपुर, विंध्य क्षेत्र आदि में भी 9 और 10 जून को लू की स्थिति बन सकती है।
इन जिलों में लू के हालात बनने की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर (शहरी और ग्रामीण), इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर जैसे जिलों में लू के प्रकोप की चेतावनी है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, झांसी, ललितपुर जैसे जिलों में भी गर्म हवाओं से हालात बिगड़ सकते हैं।
तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में बने प्रतिचक्रवात (Anti-cyclone) के कारण तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है। इससे प्रदेश के बाकी इलाकों में भी उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है।
11 जून के बाद मिल सकती है कुछ राहत
हालांकि, 11 जून के बाद मौसम में कुछ बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले 2-4 दिनों में तापमान में पहले 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट संभावित है। वहीं, रात के तापमान यानी न्यूनतम तापमान में भी अगले कुछ दिनों में 2 डिग्री की बढ़ोतरी और फिर 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
Ghaziabad Homosexual Abuse: महिला ने महिला को बनाया बंधक, किया समलैंगिक शोषण, नशा देकर ली अश्लील तस्वीरें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Ghaziabad-Women-friend-accused-homosexual-abuse-zxc-750x472.webp)
Ghaziabad Homosesual Abuse: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी ही महिला मित्र पर नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें