Advertisment

UP Weather Update: 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून तेज हो गया है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली चमकने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 67 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। up-weather-alert-red-orange-warning-heavy-rain-thunderstorm-67-districts-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून तेज हो गया है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली चमकने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 67 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

छह जिलों में रेड अलर्ट, दस जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं श्रावस्ती, सीतापुर, शामली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पूरे राज्य में सक्रिय हुआ मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों में भी पहुंच चुका है। इसके चलते अगले कुछ दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बने रहेंगे।

67 बिजली गिरने की संभावना

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा समेत कुल 67 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में 9 दिन पहले मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद जैसे जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना है। वहीं श्रावस्ती, सीतापुर, शामली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि जिलों में भी भारी वर्षा हो सकती है।

इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं सहित आसपास के जिलों में वज्रपात की आशंका है।

Advertisment

राहत के साथ उमस

रविवार 29 जून को लखनऊ सहित कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन उमस की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम संबंधित अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- UP News: अपराध, महिला सुरक्षा, AI… जैसे मुद्दों के लिए DG ने गठित की 11 सदस्यीय टास्क फोर्स, देखें लिस्ट

UP Weather update Heavy Rain in UP lucknow rain news lightning alert up Uttar Pradesh rain alert red alert UP districts UP monsoon report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें