Advertisment

Up weather Update: यूपी में पछुवा हवा ने बढ़ाई सिहरन, 11 डिग्री तक गिरा तापमान, बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला, अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी अतुल कुमार सिंंह ने कहा कि गले छह से सात दिनों तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल मौसम शुष्क है सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा रहेगा

author-image
anurag dubey
up weather update 9nov

up weather update 9nov

हाइलाइट्स

  • बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला
  • कानपुर और आगरा में भी तापमान 12 डिग्री से नीचे
  • पछुवा हवाएं बढ़ाएंगी ठंड का असर
Advertisment

Up weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बाराबंकी शनिवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक कोहरा और सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, कानपुर और आगरा में भी तापमान 12 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा रविवार को बरेली में मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी देकर कहा है कि पछुवा हवाओं के चलते आने वाले दिनों में और गिरावट संभव है। दिन के समय में धूप ठीक ठाक रह रही है पर शाम के वक्त जैसे-जैसे सूरज ढलता है, वैसे वैसे ठंडी हवाओं के कारण सिहरन बढ़ती जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले एक हफ्ते के भीतर ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। 

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराई चील, विंड स्क्रीन टूटी, लोको पायलट घायल

Advertisment

धुंध और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी अतुल कुमार सिंंह ने कहा कि गले छह से सात दिनों तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल मौसम शुष्क है सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा रहेगा, जबकि दिन में धूप निकलेगी और रातें ठंडी रहेंगी।”  पूर्वांचल और तराई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक विजिबिलिटी कम रहेगी।

मुरादाबाद में 9 नवम्बर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज  

पछुवा हवाएं बढ़ाएंगी ठंड का असर

मौसम विभाग ने बताया कि पछुवा हवाएं प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही हैं। इन हवाओं के कारण शाम से रात के बीच ठंडक और बढ़ जाती है। रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, और आने वाले दिनों में इसमें 2 डिग्री तक की गिरावट संभव है। सर्दी का यह शुरुआती दौर दिसंबर तक और तेज हो सकता है। लोगों को सुबह और शाम के समय गरम कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

Muzaffarnagar Traffic Chalan: स्कूटी सवार का काटा 20 लाख का चालान, वाहन चालक के उड़े होश, वायरल हुई चालान की कॉपी 

Advertisment

Muzaffarnagar Traffic 20 lakh Chalan

उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर से हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। यहां की ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार का ऐसा चालान काटा है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और जांच करने पर अधिकारियों ने चालान की रकम घटाकर कम कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

mausam Today Weather up weather यूपी का मौसम Cold Wave तापमान में गिरावट कोहरा fog alert Uttar Pradesh Weather News Kanpur Weather Bareilly weather ठंड की दस्तक muradabad Weather sambhal Weather weather pattern today news Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें