Advertisment

Up Viral Fever: सावधान तेजी से बढ़ रहा वायरल बुखार, बच्चों से लेकर बड़े भी हो रहे संक्रमित

यूपी। कानपुर जिले में वायरल बुखार के मामले देखने (Up Viral Fever) को मिल रहे हैं।

author-image
Bansal News
Dengue Outbreak: प्रदेश के इस जिले में बढ़ रहा डेंगू का कहर, सामने आए 45 नए मामले

यूपी। कानपुर जिले में वायरल बुखार के मामले देखने (Up Viral Fever) को मिल रहे हैं। यहां रोजाना वायरल बुखार के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर में उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. राम किशोर कटियार ने बताया कि इस समय वायरल बुखार के मामले ज्यादा आ रहे हैं और हर दिन लगभग आठ से दस मरीज देखने को मिल रहे हैं।

Advertisment

प्रभावित क्षेत्रों में टीम कर रही सर्वे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की मौत का आंकड़ा 62 तक बताया जा रहा है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि वायरल फीवर और डेंगू को नियंंत्रत करने में लगी हुई हैं। आगे उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जीएस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम घूम रही हैं।

ये है वायरल फीवर के लक्षण
इन लक्षण से रहे सावधान गला दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, सिर का तेज गर्म होना, अचानक से तेज बुखार, जो समय-समय पर आता जाता रहे, खांसी, आंखों का लाल होना, उल्टी या मतली, बेहद थकान और दस्त जैसे लक्षण अगर आपको दिखाई दे रहे हैं, तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

Advertisment

UP News viral fever kanpur news Cases viral fever fever viral news more cases of viral fever viral fever news up virl fever update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें