Up Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को यूपी बजट 2025 पर चर्चा के दौरान सपा (समाजवादी पार्टी) और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के बीच तीखी बहस छिड़ गई। सपा विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम पर बजट में उचित सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। तो इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मुलायम सिंह यादव के योगदान को नजर- अंदाज
सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने मुलायम सिंह यादव के योगदान को नजरअंदाज किया है और उनके नाम पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। इस पर सपा के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सदन में अव्यवस्था फैल गई।
यह भी पढ़ें: Bhanvi singh Case: बढ़ गई राजा भैया की पत्नी की मुश्किलें, कोर्ट से भानवी सिंह को लगा बड़ा झटका, 3 महीने का अल्टीमेटम
“ये लड़के हैं, गलती हो जाती है- बृजेश पाठक
इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री बृजेश पाठक ने सपा विधायकों की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ये लड़के हैं, गलती हो जाती है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए बजट पेश किया है और इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, अभिनेता के देखने के लिए उमड़ी भीड़
सपा विधायकों ने पाठक की टिप्पणी को गंभीरता से लिया
सपा विधायकों ने पाठक की टिप्पणी को गंभीरता से लिया और उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं का रवैया असंसदीय है और वे विधायकों का अपमान कर रहे हैं। इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने स्पीकर से मांग की कि बृजेश पाठक के बयान को रिकॉर्ड से हटाया जाए और उन्हें माफी मांगने के लिए कहा जाए।