/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Vidhan-Sabha-Monsoon-session-2025-Vision-2047-Discussion-CM-Yogi-PDA-Mata-prasad-pandey-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी का विपक्ष पर हमला
- PDA फार्मूले पर तंज, विकास और कानून-व्यवस्था पर जोर
- विजन 2047 के लिए यूपी की विकास रणनीति तैयार होगी
रिपोर्ट - आलोक राय
Vision 2047 Discussion:उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 2025 आज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया। सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 'विजन डॉक्यूमेंट' ( Vision 2047 Discussion) पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब दिया और सपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फार्मूले पर तीखा तंज कसा और इसे "परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी" करार दिया।
187 विधायकों को धन्यवाद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुल 187 विधायकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने गंभीर और रोचक तरीके से चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे की यह चर्चा इस बात का प्रमाण है कि जब जरूरत पड़ती है तो सभी विधायक प्रदेश और देश के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं।
डबल इंजन सरकार में तेज विकास
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का विकास रिकॉर्ड गति से हो रहा है। 2017 से पहले अराजकता का माहौल था, लेकिन अब कानून का राज है और प्रदेश की पहचान एक शांत और स्थिर राज्य के रूप में है।
सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी योजनाओं में भेदभाव और भाई-भतीजावाद हावी था, लेकिन अब बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा है।
PDA पर करारा तंज
https://twitter.com/ANI/status/1955874937425576093
अखिलेश यादव के PDA फार्मूले पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, "कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, उन्हें परिवार के आगे कुछ दिखाई नहीं देता। उनका PDA दरअसल 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' है।"
शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार
सीएम योगी ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में बिजली-पानी की सुविधा है, बच्चे यूनिफॉर्म में आते हैं और ड्रॉपआउट रेट में भारी कमी आई है। उनके अनुसार, राज्य सरकार ने 1 लाख 36 हजार स्कूलों का कायाकल्प किया है और अब एक भी स्कूल बंद नहीं होगा।
बिना तुष्टिकरण के विकास
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में पूरे प्रदेश का विकास बिना किसी तुष्टिकरण के हो रहा है। युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं और उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल बना है।
अपराध पर जीरो टॉलरेंस
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले किसान परेशान थे, पलायन हो रहा था, और गरीब सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे थे। अब अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति लागू है।
नेता प्रतिपक्ष पर हल्का मजाक
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे अनुभवी हैं और जब अपने विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं, लेकिन दूसरों के प्रभाव में आने पर विषय से भटक जाते हैं।
यूपी की विकास यात्रा 2017 से 2047 तक ( Vision 2047 Discussion)
सीएम योगी ने यूपी के विकास को दो चरणों में बांटते हुए कहा कि हमें 1947 से 2017 तक और 2017 से 2047 तक की तुलना करनी चाहिए, ताकि पता चले कि हमने क्या खोया और क्या पाया।
विजन 2047 पर रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी की भी इसमें बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए समाज के सभी वर्गों और सेक्टर के प्रतिनिधियों से चर्चा कर एक विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी, जिसे विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/veH4SOX8-nkjoj-5-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें