CM YOGI: उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को महाकुंभ-2025 पर हुई टिप्पणियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि “कुछ लोगों को हर चीज में कमी नजर आती है। गिद्धों को लाशें ही नजर आती हैं, सनातन संस्कृति की सुंदरता नहीं।
विधानसभा में महाकुंभ के प्रबंधन और हाल में हुए हादसों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती है, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई।
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन- सीएम योगी
इस पर सीएम योगी ने जोरदार जवाब देते हुए कहा, “महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया है कि यह आयोजन सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो। लेकिन कुछ लोगों को हर चीज में कमी नजर आती है। ये गिद्धों की तरह हैं, जिन्हें लाशें ही नजर आती हैं, सनातन संस्कृति की सुंदरता नहीं।
किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-
गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
भक्तों को भगवान मिले… pic.twitter.com/Z4sXsQCJav— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2025
हम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ के दौरान हुए हादसों की जांच न्यायिक आयोग कर रहा है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। लेकिन कुछ लोगों का काम ही नकारात्मकता फैलाना है।
महाकुंभ के दौरान हुई लापरवाही को छिपाने की कोशिश कर रही है- सपा
सीएम योगी के इस बयान के बाद सदन में तीखी बहस छिड़ गई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार महाकुंभ के दौरान हुई लापरवाही को छिपाने की कोशिश कर रही है। वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसों की जांच करेगा न्यायिक आयोग, हाईकोर्ट ने मौत और लापता मामले में दिया आदेश
सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन के रूप में स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा, “हमने सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और यातायात के बेहतरीन इंतजाम किए हैं। यह आयोजन दुनिया के सामने भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है।