/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-27.webp)
हाइलाइट्स
- विधानसभा में फिर गूंजा गो-आश्रय स्थलों की दुर्दशा का मुद्दा
- पशुधन मंत्री बोले- अब गाय देखकर कांपते हैं कसाई
- भाजपा सरकार ने गो-संरक्षण और गौशालाओं के विकास के लिए कई कदम उठाए
Up Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान गो-आश्रय स्थलों (गौशालाओं) की दुर्दशा का मुद्दा एक बार फिर उठा। इस दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि पिछली सपा सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन भाजपा सरकार में कसाई गाय को देखकर कांपता है।
पिछली सरकारों में गोवंश की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं
यह भी पढ़ें :Akash Anand: आकाश आनंद के बयान से तमतमाई मायावती, किया पार्टी से बाहर
मंत्री ने यह बयान विपक्षी दलों द्वारा गौशालाओं की हालत पर उठाए गए सवालों के जवाब में दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गो-संरक्षण और गौशालाओं के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों में गोवंश की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है।
इस मुद्दे पर गर्मागर्म बहस
विधानसभा में इस मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हुई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि गौशालाओं की स्थिति खराब है और सरकार इसे संभालने में नाकाम रही है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार गौशालाओं के लिए पर्याप्त बजट आवंटित कर रही है और उनके संचालन को लेकर गंभीर है।
गोवंश की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए हैं
धर्मपाल सिंह ने कहा, "हमारी सरकार ने गोवंश की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए हैं। अब कसाई गाय को देखकर डरते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि गोहत्या करने पर सख्त कार्रवाई होगी।"इस बहस के बाद विधानसभा में गो-संरक्षण और गौशालाओं के विकास को लेकर नई योजनाओं की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है।
UP Samvida Shikshamitra: यूपी के शिक्षामित्रों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब संविदा होगी समाप्त, आदेश जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-24-750x472.webp)
UP Samvida Shikshamitra: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों पर बड़ा एक्शन हुआ है। करीब 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी शिक्षामित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। ये लोग स्कूल ना जाने के बजाए अपने बाहर के दूसरे कामों को कर रहे थे। पढ़नें के लिए लिंक पर क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें