लखनऊ, उत्तरप्रदेश विधान परिषद (UP Vidhan Parishad Chunav) की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने ‘भाषा’ को बताया कि निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा (Mahesh Chandra Sharma) ने भी नामांकन पत्र भरा है। इससे पहले, समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) , उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य शामिल हैं।
इसके अलावा, भाजपा (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला और प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा के सभी उम्मीदवार पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गए और इसके बाद विधान भवन पहुंचे।
उल्लेखनीय है क़ि सपा के अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
उप्र के संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने सोमवार को ‘भाषा’ से कहा, ‘‘भाजपा ने दस सुयोग्य उम्मीदवार दिए हैं जिन्हें राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र का व्यापक तजुर्बा है।’’