Advertisment

Varanasi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाने की लूट, दूल्हा-दुल्हन भी रह गए भूखे, अव्यवस्था पर भागे स्टालकर्मी

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वाराणसी के हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में 197 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

author-image
anurag dubey
Varanasi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाने की लूट, दूल्हा-दुल्हन भी रह गए भूखे, अव्यवस्था पर भागे स्टालकर्मी

हाइलाइट्स

  • कृषक इंटर कॉलेज में 197 जोड़ों का विवाह संपन्न
  • पूरी योजना की गरिमा को धूमिल
  • सारा खाना कुछ ही समय में खत्म हो गया
Advertisment

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वाराणसी के हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में 197 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। लेकिन इस पावन मौके पर जो अव्यवस्था और बदइंतजामी देखने को मिली, उसने पूरी योजना की गरिमा को धूमिल कर दिया।

क्या हुआ आयोजन में?

शादी की रस्मों के बाद जब भोज की बारी आई, तो खाने के स्टाल पर अफरा-तफरी और लूट जैसा माहौल बन गया। लोग दोना-पत्तल लेकर इधर-उधर भागते नजर आए। स्थिति यह रही कि कई दूल्हे और उनके परिवार के लोग भूखे लौट गए, क्योंकि सारा खाना कुछ ही समय में खत्म हो गया।

कर्मचारी भी भागे

खाने के स्टाल पर भीड़ बढ़ती देख वहां मौजूद कर्मचारी मौके से फरार हो गए। यहां तक कि पत्तल बांटने के लिए एक बच्चा स्टाल पर अकेला खड़ा मिला, जिससे लोग पत्तल मांगते रहे। कई महिलाओं को खुद ही पत्तल उठाकर भर-भर कर पूरी-सब्जी ले जाते देखा गया। इस पूरे आयोजन में साफ दिखा कि प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। गर्मी में घंटों इंतजार कर रहे लोगों को न तो खाने की व्यवस्था मिली, न ही बैठने और छांव की।

Advertisment

जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई, पर अव्यवस्था पर चुप्पी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए योगी सरकार की योजना की तारीफ की। उनके साथ ज़िला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम और विधायक नील रतन पटेल भी मौजूद रहे। हालांकि अव्यवस्था पर किसी ने कुछ नहीं कहा।

Shrawasti Crime: यूपी में साहिल के बाद सैफुद्दीन की दरिंदगी, पहले की पत्नी की हत्या, मछलियों को खिलाया शव, जला डाले सबूत

hindi news today news latest news BIG NEWS​ top news UP News Varanasi News latest varanasi news in hindi varanasi hindi samachar varanasi news in hindi Mukhyamantri samuhik vivah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें