Advertisment

Varanasi SI Transfer 2025: वाराणसी में 10 सब-इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, DCP वरुणा जोन ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Varanasi SI Transfer 2025: वाराणसी में पुलिस प्रशासन ने बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 10 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। डीसीपी वरुणा जोन के आदेश के बाद ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए।

author-image
Shaurya Verma
_UP Varanasi Sub Inspector Transfer 2025 DCP varuna Zone order hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • वाराणसी में 10 SI का कार्यक्षेत्र बदला
  • डीसीपी वरुणा जोन ने जारी किया आदेश
  • कानून-व्यवस्था सुधार को लेकर फेरबदल
Advertisment

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह 

Varanasi SI Transfer 2025: वरुणा जोन में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 10 उपनिरीक्षकों (SI) का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह तबादले रिक्त पदों और समायोजन के आधार पर किए गए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

(Varanasi SI Transfer) तबादला सूची इस प्रकार है:

राहुल सिंह – थाना मण्डुवाडीह से चौकी प्रभारी लहरतारा।

अमरजीत कुमार – थाना मण्डुवाडीह से चौकी प्रभारी तरना (थाना शिवपुर)।

विशाल सिंह – थाना शिवपुर से चौकी प्रभारी अखरी (थाना रोहनियां)।

विकास कुमार – थाना रोहनियां से चौकी प्रभारी गोसाईपुर (थाना चोलापुर)।

विपिन कुमार पाण्डेय – थाना चोलापुर से चौकी प्रभारी मड़ौली (थाना लालपुर पाण्डेयपुर)।

चन्द्रभूषण – थाना लालपुर पाण्डेयपुर से चौकी प्रभारी मड़ौली (थाना मण्डुवाडीह)।

Advertisment

देवेन्द्र कुमार दूबे – थाना मण्डुवाडीह से थाना सारनाथ।

राहुल कुमार सिंह – थाना सारनाथ से थाना शिवपुर।

मीनू सिंह – थाना मण्डुवाडीह से चौकी प्रभारी कस्बा (थाना मण्डुवाडीह)।

अनिल कुमार सिंह – थाना सारनाथ से चौकी प्रभारी आशापुर।

डीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि यह बदलाव पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। इस फेरबदल से विभिन्न थानों और चौकियों में पुलिसिंग को नई गति मिलने की उम्मीद है।

UPPSC Lecturer Recruitment 2025: राजकीय इंटर कॉलेजों में 1516 पदों पर आवेदन शुरू, यहां जानें कैसे करें अप्लाई 

UPPSC Lecturer Recruitment 2025 Rajkiya Inter College hindi news zxc

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे इंतजार के बाद राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2025 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1516 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले वन टाइम रजिस्टेशन (OTR) नंबर प्राप्त कर लें, क्योंकि इस बार केवल OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Varanasi SI Transfer 2025: Varanasi Police Transfer 2025 Varuna Zone SI Jurisdiction Change Varanasi 10 Sub-Inspectors Transfer DCP Varuna Zone Pramod Kumar Order Varanasi Police Reshuffle List Varanasi Police Station & Outpost In-Charge Appointment Varanasi Police Administration Order Varanasi Law & Order Improvement Varanasi SI Transfer List August 2025 New Postings for Varanasi Police Varanasi Police Station & Outpost In-Charge Changes Varanasi DCP Transfer Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें