/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Varanasi-SP-Leader-Harish-Mishra-Vs-Karni-Sena.webp)
हाइलाइट्स
- सपा नेता हरीश मिश्रा ने मां करणी को लेकर दिया था विवादित बयान।
- विवादित बयान पर मिश्रा से मारपीट, पुलिस ने धारा 7 CLA के तहत भेजा जेल।
- अब करणी सेना के कार्यकर्ताओं को बनारस में जिंदा जलाने की धमकी।
SP Leader Harish Mishra Controversy: समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा ने मां करणी को लेकर विवादित बयान के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। विवादित टिप्पणी के बाद मिश्रा के साथ मारपीट हुई और पुलिस ने उन्हें सड़क जाम करने तथा धारा 7 CLA के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिंदा जलाने की धमकी
इस गिरफ्तारी के विरोध में सपा के लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष ने भड़काऊ बयान देते हुए करणी सेना के कार्यकर्ताओं को बनारस के हर चौराहे पर जिंदा जलाने की धमकी दे डाली। यह बयान एक वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सपा नेता यह कहते नजर आ रहे हैं, "अगर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार कह दें, तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करणी सेना वालों को सड़क पर जिंदा जलाकर मार देंगे।"
ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट! इस दिन जारी हो सकता है परिणाम
करणी सेना में उबाल, कानून-व्यवस्था पर सवाल
यह वीडियो सामने आने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
धमकी देने वाले सपा नेता इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण का रूप बताते हुए एक पोस्टर जारी किया था। उस पोस्टर में लिखा था, "गाय, गीता, गंगा के ढोंगी हिमायती चले हैं गोशाला, गोबर और गाय पर बात करने। यदुकुल के वंशज भगवान श्रीकृष्ण रूपी गोवर्धन धारी व सुदर्शन चक्रधारी अखिलेश यादव करेंगे कलयुग के भ्रष्टाचारी मामा का अंत।" इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
वायरल वीडियो की जांच शुरू
फिलहाल प्रशासन ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
गजीपुर के 29 इनामी अपराधियों की लिस्ट जारी: मुखतार अंसारी की पत्नी का नाम सबसे ऊपर, अफशा पर 50 हजार का इनाम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zrq2leSn-New-Project-52.webp)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में माफिया डॉन और मऊ सीट से पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम सबसे ऊपर है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें