/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jYKuXRqb-image-889x559-73.webp)
रिपोर्ट, अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- काशी विद्यापीठ ने RTE के तहत दाखिला लेने वाली एक छात्रा से 6,000 रुपये की फीस वसूली
- शिकायत जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की
- दोबारा ऐसा करने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की चेतावनी
Varanasi School Admission Bribery: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां एडमिशन कराने के एवज में छात्रा से 6 हजार रूपए वसूलें गए है। इस संबंध में बीजेपी नेता में इस मामले की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री से भी की थी।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि सिल्वर ग्रो पब्लिक स्कूल, काशी विद्यापीठ ने RTE के तहत दाखिला लेने वाली एक छात्रा से 6,000 रुपये की फीस वसूली की गई। इससे पहले भी उसी स्कूल ने एक अन्य छात्रा से 4,500 रुपये प्रवेश शुल्क के नाम पर लिए थे। बीजेपी नेता बलेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी।
यह भी पढ़ें: Fatehpur Triple Murder: ट्रिपल मर्डर से दहला फतेहपुर, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, इतनी सी थी बात
जांच में स्कूल दोषी पाया गया
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के बाद स्कूल प्रबंधन को दोषी पाया गया। वसूली गई राशि (6,000 रुपये) का 10 गुना जुर्माना (60,000 रुपये) लगाया गया। जुर्माने की राशि जिला कोषागार में जमा करने का आदेश दिया गया। दोबारा ऐसा करने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई।
RTE अधिनियम क्या कहता है?
RTE अधिनियम के अनुसार RTE (अनिवार्य शिकक्शा का अधिकार) के तहत, गरीब वर्ग के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क दाखिला होता है। कोई भी स्कूल एडमिशन फीस या अन्य शुल्क नहीं ले सकता।
UP ROJGAR MELA 2025: यूपी रोडवेज में 5000 महिलाओं की भर्ती, सरकार देगी मुफ्त प्रशिक्षण, 21 जिलों में अभियान शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oSgbr5NF-image-889x559-71.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। यूपी रोडवेज (UPSRTC) में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 21 जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार इन महिलाओं के प्रशिक्षण का पूरा खर्च भी उठाएगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें