Advertisment

Sakat Chaturthi Vrat: सकट चौथ पर काशी में मंदिरों में भक्तों की लगी लंबी कतार

सकट चतुर्थी पर वाराणसी में मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी के व्रत का महत्व जानें।

author-image
Bansal news
sakat cahuth Kashi temple

Sakat Chaturthi Vrat: सात वार नौ त्योहार की नगरी काशी में श्री गणेश चतुर्थी के व्रत के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी। आज सुबह से ही शिव की नगरी काशी में गणेश मंदिरों में व्रती महिलाएं पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं। 

Advertisment

Kashi

सकट चतुर्थी पर महिलाएं क्यों रखती हैं व्रत

माघमास कृष्णपक्ष की संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत आज के दिन महिलाएं पुत्र की सुख और समृद्धि के लिए रखती हैं। श्रद्धालु 17 घंटे व्रत रखकर चंद्रोदय का दर्शन कर अर्घ्य देंगे। चंद्रोदय रात में 8:52 बजे होगा। 56 विनायक सहित सभी गणेश मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ होगी। 

मघा नक्षत्र और सौभाग्य योग बना

इस बार चतुर्थी तिथि पर मघा नक्षत्र और सौभाग्य योग भी बन रहा है। इसको लेकर वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश सोनारपुर स्थित चिंतामणि गणेश दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक गणेश, साक्षी विनायक गणेश, ढूंढीराज गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है ।

sakat chauth Sakat Chatuthi Vrat sankashti chaturthi 2025 sakat chaturthi vrat 2025 sakat chaturthi varanasi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें