Advertisment

वाराणसी पुलिस कमिश्नर के PRO ने ठगे 16 लाख: महिला बोली- नौकरी का किया था वादा, पैसा ब्याज पर उधार लिया

Uttar Pradesh (UP) Varanasi Police Commissioner PRO Job Fraud Case Update नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी का आरोप लगा है। मैनपुरी की महिला ने मामले की शिकायत सीधे पुलिस कमिश्नर से की है।

author-image
Bansal news
UP Varanasi Police PRO Job Fraud Case zxc UP Varanasi Police PRO Job Fraud Case zxc

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह 

हाइलाइट्स

  • पीआरओ पर 16 लाख की ठगी का गंभीर आरोप
  • नौकरी के नाम पर महिला से ली गई मोटी रकम
  • पुलिस कमिश्नर ने जांच के दिए आदेश
Advertisment

Varanasi Job Fraud: वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दीपक राणावत पर एक महिला ने ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। मैनपुरी की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर दीपक राणावत को कुल 16 लाख रुपये दिए थे।

दो किस्तों में दी गई मोटी रकम

महिला के अनुसार, उन्होंने अगस्त 2024 में यह रकम दो किस्तों में — 8-8 लाख रुपये — दीपक राणावत के एक दोस्त संदीप के माध्यम से दी थी। बताया जा रहा है कि महिला ने यह पैसा ब्याज पर उधार लिया था, ताकि उनके बेटे को पुलिस विभाग या अन्य किसी सरकारी विभाग में नौकरी मिल सके। लेकिन कई महीनों के बाद भी नौकरी नहीं मिली और न ही रकम वापस की गई।

पुलिस कमिश्नर से की गई सीधी शिकायत

महिला ने इस मामले की शिकायत सीधे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एडीसीपी क्राइम को मामले की जांच सौंपी है।

Advertisment

प्रशासन में मचा हड़कंप

इस मामले ने वाराणसी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि दीपक राणावत वर्तमान में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के पीआरओ पद पर कार्यरत हैं।

भरोसा दिलाया फिर भी नौकरी नहीं मिली

पीड़ित महिला की ओर से लगाए गए आरोपों में यह भी कहा गया है कि राणावत और उनके सहयोगी ने भरोसा दिलाया था कि कुछ ही समय में सरकारी नौकरी दिला दी जाएगी, लेकिन बार-बार टालमटोल करने के बाद अब संपर्क भी नहीं किया जा रहा है।

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा, 3 जून से शुरू होंगे अनुष्ठान, महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी

Advertisment

UP Ayodhya Ram Mandir pran pratishtha seven temples June 5 champat rai zxc

श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। 5 जून को अयोध्या के राम मंदिर में 7 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए 3 जून से विधिवत अनुष्ठान की शुरुआत होगी। इस पावन अवसर की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Varanasi News varanasi police PRO Job Fraud Varanasi Police commissioner PRO Deepak ranawat fraud case UP fraud Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें