Advertisment

Online Puja in Varanasi Mandir: काशी में पहली बार 6 प्रमुख मंदिरों में होगी ऑनलाइन फ्री पूजा, घर बैठे कर सकेंगे दर्शन

Online Puja in Varanasi Mandir: धर्मनगरी काशी में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन निःशुल्क पूजा सेवा शुरू की गई है। अब भक्त घर बैठे काल भैरव, अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी समेत 6 प्रमुख मंदिरों में पूजा और दर्शन कर सकेंगे।

author-image
Shaurya Verma
UP varanasi-online-free-puja-6-temples badi Shitla Mata kaal bhairav mandir hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • काशी के 6 प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन निःशुल्क पूजा
  • घर बैठे कर सकेंगे बाबा काल भैरव व अन्नपूर्णा के दर्शन
  • मोबाइल से बुकिंग, 24 पुजारियों की नियुक्ति हुई 
Advertisment

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह 

Online Puja in Varanasi Mandir: धर्मनगरी काशी (Varanasi) में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी सुविधा की शुरुआत की गई है। अब भक्तगण काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, लोलार्केश्वर महादेव मंदिर, बड़ी शीतला मंदिर और गौरी केदारेश्वर मंदिर में बैठकर ही ऑनलाइन निःशुल्क पूजा (Free Online Puja) कर सकेंगे।

इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत जीवित्पुत्रिका व्रत (14 सितंबर 2025) के मौके पर माँ संतान लक्ष्मी पूजा से की गई। बड़ी शीतला मंदिर के महंत परिवार ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह निर्णय लिया है।

श्रद्धालुओं के लिए बड़ा कदम 

महंत पंडित अवधेश पांडे कल्लू महाराज ने बताया कि मंदिरों में भारी भीड़ के कारण कई बार श्रद्धालु केवल झांकी दर्शन तक ही सीमित रह जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए ऑनलाइन पूजा की सुविधा (Online Puja Facility in Kashi) शुरू की गई है।

Advertisment

अब देश-विदेश से कोई भी श्रद्धालु केवल नाम और गोत्र भेजकर पूजा करा सकते हैं। पूजा पूरी तरह से निःशुल्क (Free Puja Booking) होगी।

स्थानीय श्रद्धालु – मंदिर में बुलाकर प्रसाद और पूजा का वीडियो दिया जाएगा।

विदेश/अन्य राज्यों के श्रद्धालु – कुरियर के जरिए प्रसाद और पूजन का वीडियो भेजा जाएगा।

Advertisment

6 प्रमुख मंदिरों में होगी निःशुल्क पूजा

मंदिर का नामसुविधा का लाभ
काल भैरव मंदिरऑनलाइन निःशुल्क पूजा
अन्नपूर्णा मंदिरऑनलाइन निःशुल्क पूजा
महालक्ष्मी मंदिरऑनलाइन निःशुल्क पूजा
लोलार्केश्वर महादेव मंदिरऑनलाइन निःशुल्क पूजा
बड़ी शीतला मंदिरऑनलाइन निःशुल्क पूजा
गौरी केदारेश्वर मंदिरऑनलाइन निःशुल्क पूजा

6 मंदिरों में 24 पुजारियों की नियुक्ति

ऑनलाइन पूजा को व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए कुल 24 पुजारियों की नियुक्ति की गई है। हर मंदिर में 4-4 पुजारी बुकिंग के अनुसार पूजन संपन्न कराएंगे।

मोबाइल से होगी ऑनलाइन बुकिंग

श्रद्धालु मोबाइल नंबर 7459016660 पर कॉल या मैसेज करके ऑनलाइन पूजा बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए उन्हें अपना नाम, गोत्र और पता भेजना होगा।

Advertisment

सभी पंजीकरण और पूजन की निगरानी महंत परिवार द्वारा की जाएगी।

काशी : धर्म और आध्यात्मिकता की राजधानी

काशी (Banaras/Varanasi) को मिनी भारत कहा जाता है, जहां हर धर्म और पंथ के लोग रहते हैं। हर साल यहां करीब 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु धार्मिक यात्रा के लिए आते हैं।

भीड़भाड़ के चलते कई श्रद्धालु दर्शन से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में यह ऑनलाइन दर्शन और पूजा सेवा (Online Puja in Varanasi Temples) उन्हें सहज, सुलभ और पवित्र अनुभव प्रदान करेगी।

घर बैठे ही कर सकेंगे पूजा 

काशी के 6 प्रमुख मंदिरों में शुरू हुई ऑनलाइन निःशुल्क पूजा सेवा निश्चित रूप से श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है। अब भक्त देश-विदेश से कहीं भी बैठकर बाबा काल भैरव, माँ अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी, बड़ी शीतला, गौरी केदारेश्वर और लोलार्केश्वर महादेव के ऑनलाइन पूजन और दर्शन कर सकेंगे।

UGC NET Certificate 2025: NTA ने जारी की UGC NET जून 2025 सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड, जानें क्या हैं फायदे 

ugc-net-june-2025-certificate-download-benefits hindi news zxcugc-net-june-2025-certificate-download-benefits hindi news zxc

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 25 से 29 जून 2025 तक आयोजित यूजीसी नेट जून परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अब अपना UGC NET Certificate 2025 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Online Puja in Varanasi Mandir: Online Puja in Varanasi Free Online Puja Booking Kashi Kaal Bhairav Mandir Online Puja Annapurna Mandir Free Online Puja Varanasi Temple Online Darshan Online Puja Booking Number Kashi Shitla Mandir Online Puja Facility
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें