हाइलाइट्स
- हाउस टैक्स जमा करने पर 31 जुलाई तक 20% की छूट
- वाराणसी में टैक्स भरने पर QR/UPI से 12% डिस्काउंट
- सिर्फ 6 दिन बाकी, टैक्स भुगतान पर मिलेगी भारी छूट
Varanasi house water sewer tax exemption: वाराणसी वासियों के लिए बड़ी पाहत देने वाली खबर सामने आई है। अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स या सीवर टैक्स जमा नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। वाराणसी नगर निगम इस बार टैक्स में भारी छूट दे रहा है। टैक्स छूट स्कीम (Tax Exemption Scheme) की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इस छूट का फायदा उठाने के लिए आपके पास अब बस 6 दिन रह गए हैं।
31 जुलाई तक कर सकते हैं टैक्स का भुगतान
वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मेयर अशोक कुमार तिवारी द्वारा घोषित यह छूट योजना 28 मई से लागू है और 31 जुलाई तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत गृहकर (House Tax), जलकर (Water Tax), और सीवरकर (Sewer Tax) पर 10% से लेकर 20% तक की छूट दी जा रही है।
अब तक 79,662 भवन स्वामियों ने इस योजना का लाभ उठाया है और कुल ₹45.85 करोड़ की राशि नगर निगम को प्राप्त हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है।
जोनवार टैक्स संग्रह (Zone Wise tax Collection) के आंकड़े:
आदमपुर जोन: ₹3.68 करोड़ (10,217 भवन स्वामी)
भेलूपुर जोन: ₹10.34 करोड़ (19,793 भवन स्वामी)
दशाश्वमेध जोन: ₹12.53 करोड़ (15,942 भवन स्वामी)
कोतवाली जोन: ₹6.27 करोड़ (7,721 भवन स्वामी)
वरुणापार जोन: ₹7.69 करोड़ (12,370 भवन स्वामी)
ऋषिमांडवी जोन: ₹1.11 करोड़ (2,249 भवन स्वामी)
सारनाथ जोन: ₹4.14 करोड़ (11,031 भवन स्वामी)
रामनगर जोन: ₹9 लाख (339 भवन स्वामी)
डिजिटल भुगतान में ऐतिहासिक बढ़त
अब तक 21,563 भवन स्वामियों ने QR कोड या UPI के जरिए ₹14.05 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान किया है, जो कि अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल वसूली है। इससे साफ है कि लोग डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन सुविधा का भरपूर लाभ ले रहे हैं।
कैसे करें घर बैठे टैक्स जमा?
नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.nnvns.org.in पर जाएं
“Tax Payment” ऑप्शन पर क्लिक करें
अपनी पुरानी रसीद का यूनिक कोड या मकान नंबर डालें
विवरण देखें और हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, सीवर टैक्स एक साथ ऑनलाइन जमा करें
QR कोड/UPI से भुगतान करने पर मिलेगा 12% तक अतिरिक्त डिस्काउंट
छूट दरें क्या हैं?
वर्तमान कर पर 10% छूट: नगर निगम के टैक्स कलेक्शन सेंटर से जमा करने पर
वर्तमान कर पर 12% छूट: QR कोड या UPI से ऑनलाइन जमा करने पर
बकाया टैक्स पर 20% छूट: एकमुश्त बकाया टैक्स जमा करने पर
नगर निगम की अपील
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि 31 जुलाई 2025 से पहले अपना गृहकर, जलकर, सीवरकर अवश्य जमा कर दें और छूट का लाभ उठाएं। समय पर भुगतान करके आप न सिर्फ टैक्स से राहत पाएंगे, बल्कि पेनल्टी से भी बच सकेंगे।
अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
ऑनलाइन पेमेंट: www.nnvns.org.in
Mainpuri firing: क्या लोगों के अंदर से भगवान का डर खत्म? पूजा करने गई थी युवती, मौका देखा, दरवाजा बंद करके मारी गोली
आज के दौर में कोई भी जगह सेफ नहीं है ना अस्पताल, ना घर, ना बेडरूप, ना मंदिर, ऐसा लग रहा है कि लोगों के अंदर से तो भगवान का भी डर खत्म हो गया है। मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है, जहां एक युवती को मंदिर में पूजा करते वक्त एक युवक ने गोली मार दी, गोली लगने के बाद युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें