/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vgNkLqrj-image-889x559-62.webp)
हाइलाइट्स
- वाराणसी में घुसा तेंदुआ, युवक पर किया अटैक
- 100 कर्मचारियों को तैनात कर सर्च अभियान चलाया
- लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत
Varanasi Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तेदुआ घुस गया। तेंदुए को देखकर लोगों की जान हलक में आ गई। एक युवक पर उसने हमला कर दिया। मौके पर 25 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। उनके सामने ही उसने युवक के पीठ हाथ और पीछे के हिस्से को बेतरीब तरीके नोच दिया।
युवक पर यह हमला देखकर जिसको जो हांथ लगा वो उसे लेकर युवक के बीच बचाव में कूद पड़ें लोगों ने लाठी फटकार कर उसे बचाया और उसे अस्पताल पहुंचायाघटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही हैा तेंदुए के हमले से पीड़ित युवक बाग में फूल तोड़ने के लिए गया था।
तेंदुए के हमले का मामला
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा बस्ती में एक तेंदुए ने हमला कर दिया। शुक्रवार को एक युवक फूल तोड़ने बाग में गया था, जहां उसने झाड़ियों में तेंदुए को छिपा देखा। उसने गांव वालों को फोन कर बुलाया। लोगों ने लाठी-डंडे लेकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ आक्रामक हो गया और अमित मौर्य नामक युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घुस गया।
100 कर्मचारियों को तैनात कर सर्च अभियान चलाया
सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। तेंदुआ चकमा देकर करीब 200 मीटर दूर भाग गया। प्रशासन ने 100 कर्मचारियों को तैनात कर सर्च अभियान चलाया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है और 2 किलोमीटर एरिया में जाल बिछाया गया है।
घर से बाहर न निकलने की हिदायत
तेंदुए के आने से इलाके में दहशत है। लोग घरों के दरवाजे अंदर से बंद कर छतों पर बैठे हैं। प्रशासन ने भी लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। इलाके में रहने वाले करीब 5,000 लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
UP OutSourcing Employee Salary: सरकार ने तय कर दिया आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय,18000 हजार मिलेंगे हर महीने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HAR1PIbN-वेतन-न-मिलने-से-CHO-परेशान-3.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के बाद अब आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों के बारे में सोचने जा रही हैा सरकार ने कहा है अब आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ाने की बात होनी चाहिए। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें