Advertisment

Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर अचानक एक यात्री ने क्यों कहा कि मेरे बैग में है बम, यात्रियों में भय का माहौल

Varanasi News:  लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी लेकिन अचानक एप्रन के पास एक यात्रा ने चिल्लाया कि मेरे बैग में बम है। जिसके बाद विमान में सवार हो रहे यात्रियों में भय का माहौल हो गया।

author-image
anurag dubey
Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर अचानक एक यात्री ने क्यों कहा कि मेरे बैग में है बम, यात्रियों में भय का माहौल
रिपोर्ट, अभिषेक सिंह, वाराणसी 
हाइलाइट्स 
  • इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 E 499 की घटना
  • अपने बैग में बम होने की बात कह चिल्लाने लगा
  • क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी समय रहते एयरलाइंस को दी
Advertisment

Varanasi News:  लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी लेकिन अचानक एप्रन के पास एक यात्रा ने चिल्लाया कि मेरे बैग में बम है। जिसके बाद विमान में सवार हो रहे यात्रियों में भय का माहौल हो गया। यात्री की चिल्लाने के बाद विमान की क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी समय रहते एयरलाइंस को देते हुए विमान से यात्रियों को सुरक्षित निकला।

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 E 499 की घटना 

हवाई अड्डे पर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसी से जुड़े जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। घंटों जांच के बाद जब उन्हें कोई बम और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो सभी ने राहत की सांस लिया। वही अफवाह फैलाने वाले कनाडा के रहने वाले यात्री निशांथ योहानाथन को हिरासत में ले लिया।

अपने बैग में बम होने की बात कह चिल्लाने लगा

दरअसल पूरा मामला वाराणसी एयरपोर्ट से बैंगलोर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 E 499 की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान विमान में मौजूद कनाडा के एक यात्री ने अपने बैग में बम होने की बात कह चिल्लाने लगा। इसकी जानकारी क्रू मेंबर ने विमान के पायलट को दिया। 

Advertisment

विमान को उड़ान के लिए रोकते हुए रनवे से वापस लाया

पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को उड़ान के लिए रोकते हुए रनवे से वापस लाया। यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार कर एयरपोर्ट के टर्मिनल में लाया गया। जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने विमान और एयरपोर्ट की गहनता से जांच किया। इस प्रक्रिया में घंटों का समय लगा और विमान के यात्री घंटों तक टर्मिनल में डरे और सहमे नजर आए। 

कोई संदिग्ध वस्तु या बम के ना होने की पुष्टि नहीं

जांच एजेंसियां अपनी जांच के दौरान जब किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या बम के ना होने की पुष्टि किया,तब विमान को 158 यात्रियों के साथ रवाना किया गया। वही विमान में अफवाह फैलाने वाले यात्री को हिरासत में लेकर सुरखा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी कनाडाई नागरिक नशे की हालत में होने की वजह से पूछताछ में स्थानीय फूलपुर थाने की पुलिस को जांच में सहयोग नही कर रहा था।

BIJNOR NEWS: यूपी के बिजनौर में अनोखी शादी, चीन से दुल्हन ले आया अभिषेक, हिंदू रीति-रिवाजों से लिए सात फेरे 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी हुई है। जिसमें दो देशों को दिलों के रिश्ते से जोड़ दिया। चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली सियाओ जब दुल्हन का जोड़ा पहनकर पंचवटी मंडप में पहुंची, तो सभी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत संग पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. अफ्रीका के अंगोला में शुरू हुई यह प्रेम कहानी बिजनौर की मिट्टी में अपने खूबसूरत अंजाम तक पहुंचाया। पढ़ने के लिए क्लिक करें

varansi news lal bahadur sastri airport news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें