/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Varanasi-Heatwave-Alert-school-timing-change-NDMA-Advisory.webp)
रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
हाइलाइट्स
- भीषण गर्मी के कारण स्कूल समय में बदलाव।
- सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी कक्षाएं।
- 22 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई टायमिंग्स।
Varanasi School Timing Change: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के चलते जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जनपद के सभी कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त बोर्ड के विद्यालयों का संचालन 22 अप्रैल 2025 से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार पाठक द्वारा जारी किया गया है।
विशेष एडवाइजरी जारी
शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों और जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा हीटवेव से बचाव हेतु एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है:
सभी स्कूलों में छाया और शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए आउटडोर गतिविधियाँ स्थगित की जाएं।
स्कूलों को अपने निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क कर ओआरएस (ORS) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
निर्देशों का पालन करने के आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षामित्रों को निर्देशित किया है कि वे इन आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मीडिया संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे इस जनहित के आदेश को निःशुल्क प्रकाशित करें, ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों और छात्रों को समय पर जानकारी मिल सके।
हीटवेव से निपटने के लिए सतर्कता जरूरी
गौरतलब है कि अप्रैल माह में ही तापमान में असामान्य वृद्धि देखने को मिली है, जिससे बच्चों की सेहत को खतरा बना हुआ है। ऐसे में शिक्षा विभाग का यह कदम छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद सराहनीय माना जा रहा है।
Deoria Murder: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ट्राली बैग में शव भरकर 60 किमी दूर खेत में फेंका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6PwAYwq2-2.webp)
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर एक गांव के खेत में फेंक दिया। घटना का खुलासा पुलिस ने किया, जिसमें पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें