हाइलाइट्स
- गोंडा-बाराबंकी सेक्शन पर ट्रेनों का ठहराव स्थगित
- गोरखपुर-संबलपुर ट्रेन में अतिरिक्त AC-3 कोच जोड़ा गया
- अब 22 कोच के साथ चलेगी गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस
Gorakhpur-Sambalpur Express ac coach add: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तीसरी लाइन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस क्रम में प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कुछ ट्रेनों के ठहराव अस्थायी रूप से स्थगित कर दिए गए हैं। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
इन ट्रेनों के ठहराव अस्थायी रूप से रद्द
13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (1 से 3 जुलाई तक) अब जरवल रोड स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (3 जुलाई तक) का जरवल रोड स्टेशन पर ठहराव रद्द।
15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (30 जून से 4 जुलाई तक) जरवल रोड स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (3 जुलाई तक) का करनैलगंज स्टेशन पर ठहराव स्थगित।
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (30 जून से 4 जुलाई तक) करनैलगंज स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए राहत
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15027/15028 गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3) कोच अस्थायी रूप से जोड़ा है।
सुविधा गोरखपुर से: 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक और संबलपुर से: 3 जुलाई से 2 नवंबर 2025 तक
अब इतनी बोगियों के साथ चलेगी गाड़ी
नई संशोधित संरचना के अनुसार इस ट्रेन में अब कुल 22 कोच होंगे:
जनरेटर सह लगेज यान: 1
साधारण द्वितीय श्रेणी: 4
शयनयान (SL): 4
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3): 10
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC-2): 2
एसएलआरडी कोच: 1
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: रेल किराया वृद्धि और महंगाई पर बरसीं मायावती, बोलीं– ‘संविधान के कल्याणकारी उद्देश्य से भटक रही है सरकार’
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 1 जुलाई को लखनऊ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। मायावती ने हाल में की गई रेल किराये में बढ़ोतरी को आम जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यह फैसला संविधान के कल्याणकारी उद्देश्यों के विपरीत है और व्यावसायिक सोच से प्रेरित लगता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें