Advertisment

Varanasi Gang Rape: 6 दिनों तक 23 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वाराणसी की बेटी की जिन्दगी बना दी नर्क

Uttar Pradesh Varanasi Girl Gang Rape Case; उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक—लगातार 144 घंटे—एक युवती के साथ जो हैवानियत हुई

author-image
anurag dubey
Varanasi Gang Rape: 6 दिनों तक 23 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वाराणसी की बेटी की जिन्दगी बना दी नर्क
हाइलाइट्स
  • 6 दिनों तक 23 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
  • माँ की एफआईआर ने खोली सच्चाई
  • 23 में से 6 आरोपी गिरफ्तार
Advertisment

Varanasi Gang Rape: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक लगातार 144 घंटे एक युवती के साथ जो हैवानियत हुई, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। 23 दरिंदों पर इस बेटी की ज़िंदगी को नर्क बना देने का आरोप है। इनमें से अब तक 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, लेकिन बाकी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

जब नज़रों में था भरोसा, पर दिलों में थी दरिंदगी

इस कहानी की शुरुआत हुई थी एक आम दिन की तरह। 29 मार्च को युवती अपनी दोस्त से मिलने निकली थी, लेकिन रास्ते में उसे राज विश्वकर्मा नाम का एक युवक मिला। जान-पहचान का ये चेहरा उसे लंका इलाके के एक कैफे तक ले गया, जहां उस रात जो हुआ, उसने उसकी पूरी दुनिया उजाड़ दी।

एक बार नहीं, दो बार नहीं  सात दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में, होटल रूम से लेकर छत और कैफे तक, 23 लोगों ने बारी-बारी से उसका शोषण किया। उसे जबरन नशा दिया गया। उसकी चीखें दीवारों से टकराईं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना।

Advertisment

माँ की एफआईआर ने खोली सच्चाई

जब बेटी घर नहीं लौटी, माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज की गई एफआईआर में जो बयानी दर्ज है, वह किसी भी संवेदनशील दिल को तोड़ देने के लिए काफी है। माँ की कलम से निकली हर पंक्ति में दर्द और बेबसी झलक रही है।

23 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस मामले ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या हमारी बेटियाँ सड़कों पर, कैफे में, दोस्तों के साथ भी सुरक्षित नहीं रहीं? जब तक समाज चुप रहेगा, तब तक ये दरिंदे बेखौफ घूमेंगे पुलिस ने अब तक 23 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है। लेकिन सवाल सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं है—सवाल है उस सोच का, जो एक लड़की को सिर्फ "शिकार" समझती है।

ये सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है—ये हमारी चुप्पी की सज़ा है।

अब वक्त आ गया है कि हम सिर्फ खबरें पढ़कर आंसू न बहाएं, बल्कि आवाज़ बनें... उस हर लड़की के लिए, जो आज भी कहीं अंदर से टूटी हुई है, लेकिन दुनिया के सामने मुस्कुरा रही है।

Advertisment

UP Cabinet Decisions: CM योगी कैबिनेट की बैठक में 13 फैसलों पर लगी मुहर, सरकार ने PRD जवानों का बढ़ाया भत्ता

मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में 15 मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें से 13 फैसलों पर मुहर लगी है। योगी सरकार ने PRD जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें