हाइलाइट्स
- वाराणसी में उगा दुनिया का सबसे महंगा ‘मियाजाकी’ आम
- आम की सुरक्षा को लगे गार्ड और CCTV कैमरे
- 2-3 लाख प्रति किलो बिकता है यह जापानी आम
Varanasi Farmer Grows Miyazaki Mango: वाराणसी जिले के चोलापुर ब्लॉक के बबियांव गांव में इन दिनों एक खास किस्म का आम चर्चा का केंद्र बना हुआ है। गांव के किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने जापान की विश्वप्रसिद्ध और दुनिया की सबसे महंगी आम की प्रजाति ‘मियाजाकी’ को अपने खेतों में सफलतापूर्वक उगाकर नया कीर्तिमान रचा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस आम की कीमत 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बताई जाती है।
जापान से मंगवाया पौधा
शैलेंद्र रघुवंशी ने वर्ष 2021 के दिसंबर में पुणे की एक कंपनी से मियाजाकी आम का पौधा मंगवाया था। छह महीने की विशेष देखरेख के बाद पौधारोपण किया गया और करीब दो साल के इंतजार के बाद अब इन पौधों में फल आना शुरू हो गया है। इस आम का रंग सूर्योदय की लालिमा जैसा होता है और इसका आकार अंडाकार होता है।
स्वाद के साथ स्वास्थ्य का खजाना
मियाजाकी आम न केवल अपने बेहतरीन स्वाद के लिए बल्कि इसमें मौजूद उच्च गुणवत्ता वाले विटामिन और मिनरल्स के कारण भी मशहूर है। यही वजह है कि इसकी मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
इसकी उच्च कीमत और दुर्लभता को देखते हुए शैलेंद्र ने अपने खेत में आम की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं और साथ ही CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। उनका कहना है कि अब इस आम की पोषक गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि भारतीय भूमि में भी जापान जैसी गुणवत्ता संभव है या नहीं।
किसानों को मिलेगा नई खेती का मार्ग
शैलेंद्र के अनुसार, यदि परीक्षण के परिणाम सकारात्मक आए तो अन्य किसानों को भी मियाजाकी आम की खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। फिलहाल उनके पास 120 पौधे तैयार हैं, जिन्हें वे ₹1000 प्रति पौधा की दर से बेचने की योजना बना रहे हैं।
ग्रामीणों में उत्साह, लोग उमड़े देखने
इस अद्भुत आम को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग बबियांव गांव पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासी विजय रघुवंशी ने शैलेंद्र की इस अनूठी पहल को सराहते हुए कहा, “उन्होंने वाकई एक सपना साकार कर दिखाया है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।”
उपराष्ट्रपति- अहिल्याबाई धनगर थीं, मैं धनगड़ हूं: योगी को बताया मजबूत सीएम, कहा- हम पर हाथ डालोगे, तो छोड़ेंगे नहीं
आगरा में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर रविवार 1 जून को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें